No Confidence Motion: कांग्रेस को अविश्वास प्रस्ताव पर बाद में पछतावा होगा: किरण रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने लोकसभा में कहा, "यह अविश्वास प्रस्ताव बहुत गलत समय पर और गलत तरीके से लाया गया है। कांग्रेस पार्टी को बाद में इस पर पछतावा होगा।"

No Confidence Motion: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल लोकसभा में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बीच विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को आगे चलकर पछतावा होगा कि कितने गलत समय पर यह अविश्वास प्रस्ताव वे लेकर आए.

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने लोकसभा में कहा, "यह अविश्वास प्रस्ताव बहुत गलत समय पर और गलत तरीके से लाया गया है. कांग्रेस पार्टी को बाद में इस पर पछतावा होगा. 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर की स्थिति पर बयान की मांग को लेकर चल रहे विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस पार्टी के सांसद गौरव गोगोई द्वारा सदन में प्रस्ताव लाया गया और 26 जुलाई को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इसे स्वीकार कर लिया था.
 
अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान लोकसभा में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता किरण रिजिजू ने कहा,  “2014 से पहले, पूर्वोत्तर के कई लोगों को दिल्ली और देश के अन्य प्रमुख शहरों में नस्लीय भेदभाव और अत्याचार का सामना करना पड़ा. 2014 के बाद हालात बदले और आजादी के बाद पहली बार गुवाहाटी में डीजीपी कॉन्फ्रेंस हुई. इस बैठक के दौरान, पीएम ने निर्देश दिया कि पुलिस को पूर्वोत्तर के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.”

किरण रिजिजू ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर के 8 राज्यों के लिए काम करके उनका विश्वास जीता है. उन्होंने कहा, "लोगों के लिए काम करना और उनके मुद्दों को समझना ही हम उन तक पहुंच सकते हैं. पीएम मोदी ने इस तरह 8 पूर्वोत्तर राज्यों में रहने वाले लोगों का विश्वास जीता हैं."

calender
08 August 2023, 07:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो