प्रदर्शन कर रहे थे कांग्रेस कार्यकर्ता, अचानक मधुमक्खियों ने कर दिया हमला, Video में देखें फिर क्या हुआ?

भुवनेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान अचानक उनपर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारी वहीं जमीन पर बैठ गए. वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हमले के दौरान लोग खुद को बचाने के लिए जमीन पर लेट गए, पोस्टरों से खुद को ढंकने लगे

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला.  यहां प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया.  मधुमक्खियों के हमले के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. प्रदर्शनकारी ही नहीं, पुलिस और पत्रकार भी बचते-बचाते नजर आते. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

दरअसल, कांग्रेस कार्यकर्ता 10 लाख रुपये की जब्ती मामले में आईएएस (IAS) सेठी को सीबीआई (CBI) द्वारा तलब किए जाने का विरोध कर रहे थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सेठी के घर पर अंडे भी फेंके, जिससे पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प हुई. इस दौरान मधुमक्खियों ने अचानक लोगों पर हमला कर दिया.

मधुमक्खियों के हमले के दौरान पुलिस अधिकारियों से लेकर प्रदर्शनकारी और पत्रकार तक सभी जमीन पर बैठकर खुद को बचाने की कोशिश करने लगे. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता अपने ही पोस्टरों से खुद को ढककर बैठ गए. इतना ही नहीं, मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए कई लोग जमीन पर लेट भी गए, ताकि वे मधुमक्खियों से खुद को बचा सकें. 

क्यों कर रहे थे विरोध प्रदर्शन?

बता दें कि सीबीआई ने 10 लाख रुपये की रिश्वतखोरी के मामले में अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विकास, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रधान सचिव सेठी को 10 दिसंबर को समन जारी किया था. आईएएस सेठी सामाजिक सुरक्षा एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के प्रधान सचिव भी हैं. सीबीआई ने इस मामले में भुवनेश्वर स्थित ‘ब्रिज एंड रूफ कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड’ के समूह महाप्रबंधक चंचल मुखर्जी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

calender
17 December 2024, 12:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो