DMK सांसद सेंथिल कुमार के विवादित बयान से मचा राजनीतिक घमासान, जानिए ऐसा क्या कहा?

DMK Leader SenthilKumar: लोकसभा में द्रमुक के एक सांसद ने मंगलवार को हिंदी पट्टी के राज्यों को गोमूत्र राज्य बताकर विवाद खड़ा कर दिया. साथ ही, उन्होंने कहा कि भाजपा केवल वहां चुनाव जीत सकती है, दक्षिण भारत में नहीं जीत सकती.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

DMK Leader SenthilKumar: हाल ही पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल कर एक बार फिर खुद को साबित कर दिया है. हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में बीजेपी की जीत को लेकर द्रमुक सांसद डी एन वी सेंथिल कुमार ने लोकसभा में एक विवादित बयान दिया है. दरअसल, द्रमुक सांसद ने अपने बयान में कहा है कि बीजेपी सिर्फ गौमूत्र राज्य में जीत हासिल कर सकती है, दक्षिण भारत में नहीं जीत सकती.

लोकसभा में बोलते हुए, सांसद सेंथिल कुमार ने कहा, "आप (बीजेपी) दक्षिण भारत में नहीं आ सकते. आप केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में जो कुछ भी होता है, उसके सभी परिणाम देखते हैं, हम वहां बहुत मजबूत हैं."

सांसद के बयान पर छिड़ी बहस

डीएमके के सांसद के इस विवादित बयान के बाद एक राजनीतिक बहस छिड़ गई है. सेंथिल कुमार के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछा कि क्या वह उत्तर भारतीयों के खिलाफ अपने I.N.D.I गठबंधन सहयोगी की अपमानजनक टिप्पणियों से सहमत हैं. जम्मू-कश्मीर से संबंधित दो विधेयकों पर संसद के निचले सदन में चर्चा में शामिल हुए डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने कहा कि इस देश के जनता को यह सोचना चाहिए की भाजपा सिर्फ हिंदी राज्यों में मजबूत है जिसे हम आम तौर पर गोमूत्र कहते हैं. 

राजनीतिक घमासान के बीच सांसद ने वापस लिया बयान

डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार के बाद शुरू हुए राजनीतिक घमासान के बीच अपना बयान वापस लेते हुए उन्होंने कहा कि "मैंने सदन के अंदर कुछ बयान दिया था. उस समय गृह मंत्री और बीजेपी के सदस्य वहां थे. मैंने पहले भी अपने संसदीय भाषणों में इसका इस्तेमाल किया है. यह कोई विवादित बयान नहीं था. अगर यह किसी को आहत करता है तो मैं अगली बार इसका इस्तेमाल करने से बचने की कोशिश करूंगा. मैं यह बताने के लिए कुछ अन्य शब्दों का इस्तेमाल करूंगा कि बीजेपी कहां वोट पाने में मजबूत है.''

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Topics

calender
05 December 2023, 07:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो