दिल्ली में 15 करोड़ के ऑफर को लेकर बढ़ी रार...LG के आदेश के बाद अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ACB

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश के बाद AAP नेताओं अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और मुकेश अहलावत के घर के लिए ACB की टीम भेजी गई है. केजरीवाल के सबसे करीबी सूत्रों के मुताबिक, बिना किसी पूर्व नोटिस के एंटी करप्शन ब्रांच की टीम केजरीवाल के घर पर पहुंची है और केजरीवाल की लीगल टीम के साथ बैठी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और मुकेश अहलावत की परेशानी बढ़ गई है. भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) की टीम अरविंद केजरीवाल के घर एसीबी की टीम पूछताछ करने के लिए पहुंची है. जानकारी के अनुसार, सांसद संजय सिंह के बयान एसीबी दफ़्तर में दर्ज किए जा रहे हैं. सांसद की लीगल टीम उनके साथ में है. ये पूछताछ आप नेताओं के उस आरोप को लेकर हो रही है जिसमें उन्होंने दावा किया था कि बीजेपी के नेता उनके उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपये देने का ऑफर दे रहे हैं. 

LG के आदेश के बाद पहुंची ACB

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश के बाद AAP नेताओं अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और मुकेश अहलावत के घर के लिए ACB की टीम भेजी गई है. केजरीवाल के सबसे करीबी सूत्रों के मुताबिक, बिना किसी पूर्व नोटिस के एंटी करप्शन ब्रांच की टीम केजरीवाल के घर पर पहुंची है और केजरीवाल की लीगल टीम के साथ बैठी है. वहीं, संजय सिंह का बयान एसीबी दफ्तर में रिकॉर्ड हो रहा है. बता दें कि ACB ने कुल 3 टीम बनाई है.

बीजेपी ने दर्ज कराई शिकायत

बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ ACB में शिकायत दर्ज करवाई है. विधायकों की खरीद के आरोप लगाने पर बीजेपी ने ये शिकायत दर्ज करवाई है. ऑनलाइन कंप्लेन भेजकर ये शिकायत करवाई कराई गई है. एसीबी ने कंप्लेन मिलने के बाद शिकायत दर्ज कर ली है. अपनी शिकायत में बीजेपी ने आप के उन तमाम ट्विटर हैंडल का भी हवाला दिया है जिससे बीजेपी पर आरोप लगाए गए थे.

ACB को केजरीवाल के घर के अंदर नहीं जाने दिया

ACB की टीम को केजरीवाल के घर के अंदर नहीं जाने दिया गया. केजरीवाल के वकीलों का कहना है कि एसीबी की टीम को अंदर नहीं जाने दिया है. उनके पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं है. टीम बिना डॉक्यूमेंट के यहां आई है. बताया जा रहा है कि एसीबी की तीन टीम गठित की गई है. इसमें एक टीम संजय सिंह से पूछताछ कर रही है. अखिलेश पति त्रिपाठी आप उम्मीदवार भी अपने लीगल टीम के साथ शिकायत देने एसीबी ऑफिस पहुंचे हैं. 

हम खुद ACB दफ्तर जा रहे

AAP नेता संजय सिंह ने कहा, "हमको शिकायत करना है, उनको ड्रामा करना है. मैं अपने वकील के साथ शिकायत करने के लिए एसीबी दफ्तर जा रहा हूं, एसीबी कार्रवाई करके दिखाए. मैंने आपके सामने फोन नंबर जारी करके बता दिया कि इस फोन नंबर से कॉल आया और ऑफर दिया गया है, तो अब इसमें और किस तरह का सुबूत  चाहिए. हम खुद एसीबी दफ्तर शिकायत करने के लिए जा रहे हैं."

संजय सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या एसीबी बीजेपी की शिकायत का इंतजार कर रही थी? जब हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, तो उसके बाद एक्शन क्यों नहीं लिया गया. अभी तक 16 से ज्यादा लोगों को संपर्क किया गया है, हमने एक का नंबर जारी किया है. अगर इस पर एसीबी कार्रवाई करेगी, तो आगे और भी जानकारी देंगे. 

केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया था ये आरोप

बता दें कि केजरीवाल ने भाजपा पर दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP उम्मीदवारों को खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी पार्टी के 16 उम्मीदवारों से भाजपा में शामिल होने पर 15-15 करोड़ रुपये और मंत्री पद की पेशकश की गई थी. एक्स पर एक पोस्ट में, केजरीवाल ने आरोप लगाया, "पिछले दो घंटों में, हमारे 16 उम्मीदवारों को फोन आए कि अगर वे आप छोड़कर भाजपा में शामिल होते हैं तो उनमें से प्रत्येक को 15-15 करोड़ रुपये और मंत्री पद की पेशकश की जाएगी. 

calender
07 February 2025, 03:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag