दिलजीत दोसांझ के‘दिल-ल्यूमिनाटी’कॉन्सर्ट पर विवाद: बच्चों को मंच पर लाने की मनाही

दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने हैदराबाद में कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में हैं. जिसे लेकर तेलंगाना सरकार ने इवेंट के ऑर्गनाइजर्स को नोटिस भेजा. वहीं, अब इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया हैं.

Simran Sachdeva
Simran Sachdeva

Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने लाइव कॉन्सर्ट्स की वजह से चर्चा में हैं. विदेश में तो उन्होंने अपने फैंस का दिल जाती ही हैं. वहीं, अब वो भारत के कई राज्यों में कॉन्सर्ट कर रहे हैं, जिसका नाम हैं- दिल लुमिनाटी. जिसके चलते 15 नवंबर को दिलजीत का हैदराबाद में कॉन्सर्ट था. इसे लेकर तेलंगाना सरकार ने इवेंट के ऑर्गनाइजर्स को नोटिस भेजा दिया. वहीं, अब इसे लेकर राजनीति का दौर भी शुरु हो गया है. 

दिलजीत ने दिया ये रिएक्शन

जारी नोटिस में हिदायत दी कि वो अपने कॉन्सर्ट में शराब, हिंसा और ड्रग्स वाले गाने ना गाएं. 'पंज तारा' और 'पटियाला पैग' जैसे गानों के लिए खासतौर से कहा गया. जिसपर दिलजीत दोसांझ ने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि एक खुशखबरी है कि आज मुझे कोई नोटिस नहीं आया है. आगे कहते हैं कि वो आज भी कोई गाना शराब पर नहीं गाएंगे और लोगों से इसका कारण पूछने के लिए कहते हैं. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि इसलिए नहीं गाऊंगा, क्योंकि गुजरात ड्राय स्टेट है.

 

बॉलीवुड स्टार्स को भी निशाने पर लेते दिलजीत ने कहा कि "मैं खुद शराब नहीं पीता. पर बॉलीवुड के जो सितारे हैं वो शराब की एडवर्टाइजमेंट करते हैं, दिलजीत दोसांझ नहीं करता. आप मेरे को छेड़ो मत."

सियासी बयानबाजी हुई शुरू 

कॉन्सर्ट को लेकर विवाद पर अब राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. बीजेपी ने इसे लेकर राज्य सरकार की आलोचना की है. बीजेपी नेता एनवी सुभाष ने कहा कि जहां तक ​​दिलजीत दोसांझ का सवाल है, जब वे कहते हैं कि वे अपनी परफॉर्मेंस के दौरान तेलंगाना को शराबमुक्त राज्य घोषित करना चाहते थे. जिससे पता चलता है कि रेवंत रेड्डी की सरकार कितनी अक्षम है, जब रात 1 बजे तक पब खुले रहते हैं. लोग बिना किसी अल्कोहल टेस्ट के शहर में शराब शहर और उसके आसपास जा रहे हैं. बीजेपी नेता का कहना है कि इससे साफ है- तेलंगाना सरकार शराब और ड्रग्स को नियंत्रित करने में सफल नहीं है. हम मांग करते हैं कि ऐसे आयोजनों में आने वाले लोगों पर सख्त निगरानी रखी जानी चाहिए. 

तेलंगाना के डिप्टी सीएम ने क्या कहा?

वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान तेलंगाना के डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने कहा, "भारत सरकार ने स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए हैं कि आपको ऐसे गानों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए जिसमें ड्रग्स और शराब शामिल हो. अनुमति देते समय उन्हें उन दिशा-निर्देशों का उल्लेख करना होगा, इसलिए इसमें कुछ भी गलत नहीं है." उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ये नोटिस समाज और बच्चों की बेहतरी के लिए है.
 

calender
18 November 2024, 03:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो