महाराष्ट्र में बढ़ी EVM पर रार!, महाविकास अघाड़ी के विधायकों का शपथ लेने से इनकार

महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र के पहले दिन सीएम, दोनों डिप्टी सीएम ने शपथ ली. आज और कल में 288 विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. विपक्ष ने करारा हमला बोला और सत्र का बहिष्कार किया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

महाराष्ट्र में विधानसभा के तीन दिवसीय विधानसभा के विशेष सत्र की शनिवार शुरुआत हो गई. विशेष सत्र का आयोजन नए विधायकों के शपथ ग्रहण और स्पीकर के चुनाव के लिए किया गया है लेकिन विपक्षी महाविकास अघाड़ी के विधायकों ने आज शपथ न लेने का फैसला किया है.

यह जनता का जनादेश नहीं- आदित्य ठाकरे

शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, "हमने आज शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया क्योंकि ईवीएम के इस्तेमाल से लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. यह (महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे) जनता का जनादेश नहीं है." आदित्य ठाकरे ने आगे कहा, आज इस शपथग्रहण समारोह में कोई उत्साह नहीं है, पता नहीं यह जनादेश जनता का है या चुनाव आयोग का. सोलापूर के मारकडवाडी में जनता बैलेट पेपर पर वोटिंग करना चाहती थी लेकिन प्रशासन ने मतदान की इजाजत नहीं दी. अब प्रशासन वहां लोगों को गिरफ्तार कर रही है. अबतक 20 लोगों को गिफ्तार किया गया है. इसी के विरोध में आज महाविकास अघाड़ी के विधायक शपथ नहीं लेंगे.

अजित पवार और शिवसेना शिंदे नेता ने दिया जवाब

इसपर अजित पवार ने उन्हें जवाब दिया, यह ईवीएम और भारत के चुनाव आयोग का आदेश है..."  महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार का कहना है, "यहां इस तरह के आरोप लगाने का कोई मतलब नहीं है. उन्हें (विपक्ष को) चुनाव आयोग के पास जाना चाहिए और अगर वहां उन्हें न्याय नहीं मिलता है तो उन्हें अदालत का दरवाजा खटखटाना चाहिए."

चुनावी नतीजों के बाद से ही विपक्ष कर रहा विरोध

महाराष्ट्र में 23 नवंबर को नतीजे आने के बाद से ही विपक्षी महाविकास अघाड़ी ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगा रही है. उसका दावा है कि कई सीटों पर वोटिंग से ज्यादा काउंटिंग की गई है तो कई पर वोटिंग से कम काउंटिंग हुई है. कई प्रत्याशी दोबारा काउंटिंग की भी मांग कर रहे हैं.  
 

calender
07 December 2024, 02:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो