दिल्ली में महिला सम्मान योजना पर विवाद, कांग्रेस ने केजरीवाल के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई
Delhi News: आप सरकार ने दिल्ली में 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी पात्र महिलाओं को 1000 रुपए प्रति माह देने के लिए बजट 2024-25 में महिला सम्मान योजना की घोषणा की थी. केजरीवाल ने हाल ही में वादा किया कि अगर आप सत्ता में वापस आती है तो यह राशि बढ़ाकर 2100 रुपए प्रति महिला की जाएगी.
Delhi News: दिल्ली में मुफ्त योजनाओं को लेकर सियासी विवाद बढ़ता जा रहा है. इस बीच, यूथ कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. 25 दिसंबर (बुधवार) को दिल्ली यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने पहुंचे और एक ज्ञापन सौंपा.
दिल्ली युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अक्षय लाकरा ने कहा, "हमारे कार्यकर्ता और वकील साथी थाने में गए. हम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीएनएस की धारा 316 और 317 के तहत धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज करने पहुंचे हैं."
महिला सम्मान योजना पर बवाल
अक्षय लाकरा ने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने जो वादे किए, उन्हें पूरा किया. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए बस यात्रा मुफ्त करने की घोषणा की थी, और यह वहां लागू भी है. लेकिन दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के वादों के खिलाफ दिल्ली सरकार को विभागीय अधिसूचना जारी करनी पड़ रही है. उन्होंने कहा, "हम लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क पर उतरेंगे."
यूथ कांग्रेस ने केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
यूथ कांग्रेस की लीगल टीम से एडवोकेट मोहित तंवर ने बताया, "हमने बीएनएस की धारा 316 और 317 के तहत धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े का मामला दर्ज किया है. आम आदमी पार्टी बिना किसी अधिकार के लोगों के कार्ड बना रही है और उनकी जानकारी ले रही है. इसके खिलाफ हम शिकायत कर रहे हैं."
यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष आशीदुल्लाह खान ने कहा, "हमने अपनी लीगल टीम के साथ सभी दस्तावेज पुलिस के सामने जमा किए हैं. यह चिंता की बात है कि आम आदमी पार्टी लोगों की जानकारी का क्या कर रही है. यह एक बड़ा सवाल है."