कोरोना हुआ खतरनाक, बीते 24 घंटे में 10 हजार से अधिक नए मामले आए सामने
देश में कोरोना की रफ्तार रूकने थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,753 नए मामले सामने आए। जबकि उपचार चल रहे मरीजों की सख्य़ा 53.720 हो गई है।
हाइलाइट
- भारत में पिछले 24 घंटों में 10,753 नए मामले सामने आए; सक्रिय मामलों की संख्या 53,720 है
देश में कोरोना की रफ्तार रूकने थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,753 नए मामले सामने आए। जबकि उपचार चल रहे मरीजों की सख्य़ा 53.720 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार यानी आज सुबह 8 बजे जारी आंकड़ो के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण 19 से 27 और मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना से मौत के मरीजों की संख्या बढ़कर 5,31,091 पर पहुंच गई।
आंकड़ो के अनुसार दिल्ली में संक्रमण से छह महाराष्ट्र में 4, राजस्थान में तीन और छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में 1-1 मरीजों की मौत हुई है। वहीं केरल ने कोरोना 19 से मौत के आंकड़ो का पुन: मिलान करते हुए वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सुची में 6 और नाम जोड़े है।
देश में XBB,1.16 के मामलों में हो रहा इजाफा
देश में कोरोना के मरीजों से ज्यादातर केस नए वैरिएंट XBB,1.16 के मरीज मिल रहे है। जिनोम सिक्वेंसिंग पर नजर रखने वाली Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium के अनुसार देश में रोजाना सामने आ रहे कोरोना केसों में 38.2% केस XBB.1.16 वैरिएंट के है। आपको बता दें कि मौसम बदलने के कारण फ्लू के मामलों में भी वृध्दि हुई है और ऐसे में कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है।
कोविड वैक्सीनेशन की सलाह
देश में कोविड के मामले को बढ़ते देश केंद्र सरकार ने लोगों कोरोना का टीका लगवाने को कहा है। वहीं बुजुर्गों को कोविड की बुस्टर डोज लगवाने पर जोर दिया जा रहा है। कोराना वायरस से बचाव के लिए आज देश के सभी लोगों को कोविड का तीनों टीका लेने की आवश्यकता है।