Corona Cases Update : भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 10112 केस आए सामने, 29 लोगों की हुई मृत्यु
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कोरोनाा वायरस के आंकड़ों का नया अपडेट जारी कर दिया है। मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,112 नए मामले सामने आए हैं।
देश में कोरोना वायरस के आंकड़ों में लगातर उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। रविवार को देश में कोरोना के केस में कमी दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार 23 अप्रैल को कोरोना वायरस के नए आंकड़े जारी कर दिए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10,112 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कोविड के एक्टिव केस की संख्या 67,806 हो गई है। शनिवार के मुकाबले कोरोना केस में कमी दर्ज की गई है। कल देश में कोरोना के 12,193 केस मिले थे।
कोविड से इतने लोग हुए रिकवर
स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुतबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोविड से 9,833 लोग ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना से 29 लोगों की मृत्यु हो गई है, जिसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5,31,329 पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा मौत केरल में हुई है, जहां 7 लोगों ने कोविड के कारण दम तोड़ दिया है।
देश में कोविड रिकवरी रेट
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लेकिन इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। देश में कोविड रिकवरी रेट 98.66 प्रतिशत दर्ज किया गया है। देश में अब तक कोरोना से 4,42,92,854 मरीज ठीक हुई हैं।
वहीं कोविड पॉजिटिविटी दर 0.15 फीसदी है। आपको बता दें कि भारत में अब तक कोविड वैक्सीन की 220.66 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है।
दिल्ली-महाराष्ट्र में कोविड अपडेट
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। लगातार कोविड के केस में उछाल देखने को मिल रहा है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड के 1515 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटों के अंदर कोरोना से 6 लोगों की मृत्यु हो गई है।
वहीं महाराष्ट्र में कोविड के 850 नए केस दर्ज किए गए हैं। इस दौरान कोरोना से 4 लोगों की मौंत हो गई है। लोगों को कोरोना से बचने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जा रही है।