देश में कोरोना बेलगाम, 24 घंटों में 11 हजार से अधिक नए मामले आए सामने
देश में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,109 नए मामले सामने आए हैं सक्रिय मामले 49,622 हैं।
भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 11 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ ऐसे में कोरोना संक्रमित जिनका उपचार चल रहा है। उनका आंकड़ा भी करीब 50 हजार पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,109 नए मामले सामने आए है। यह बीते 236 दिनों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। देश में फिलहाल सक्रिय मामले 49,622 हैं।
मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 29 लोग अपनी जान गवां चुके है। इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर अब 5 लाख 31 हजार 34 हो गया है। बीते दिन यानी गुरूवार को दिल्ली और राजस्थान में 3-3 छत्तीसगंढ़ और पंजाब में 2-2 जबकि हिमाचल प्रदेश , कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र ओडिशा, पुडुचेरी, तामिलनाडु, उत्तराखंड और यूपी में 1- 1 मरीज की मौत हुई है।
देश में XBB,1.16 के मामलों में हो रहा इजाफा
देश में कोरोना के मरीजों से ज्यादातर केस नए वैरिएंट XBB,1.16 के मरीज मिल रहे है। जिनोम सिक्वेंसिंग पर नजर रखने वाली Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium के अनुसार देश में रोजाना सामने आ रहे कोरोना केसों में 38.2% केस XBB.1.16 वैरिएंट के है। आपको बता दें कि मौसम बदलने के कारण फ्लू के मामलों में भी वृध्दि हुई है और ऐसे में कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है।
कोविड वैक्सीनेशन की सलाह
देश में कोविड के मामले को बढ़ते देश केंद्र सरकार ने लोगों कोरोना का टीका लगवाने को कहा है। वहीं बुजुर्गों को कोविड की बुस्टर डोज लगवाने पर जोर दिया जा रहा है। कोराना वायरस से बचाव के लिए आज देश के सभी लोगों को कोविड का तीनों टीका लेने की आवश्यकता है।