Corona Update : देश में तेजी से बढ़ रहे सब वैरिएंट जेएन.1 के मामले, पिछले 24 घंटे में आए 797 नए केस

Covid Sub-variant JN.1 : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 797 नए केस मिले हैं. जो कि 225 दिनों में सबसे ज्यादा है. इससे राज्य सरकार और केंद्र सरकार की चिंता बढ़ गई है

calender

Covid JN.1 Update : देश में एक बार फिर कोविड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोनो के नए सब वैरिएंट जेएन.1 (Covid JN.1) के मामलों बढ़ रहे हैं. इससे राज्य सरकार और केंद्र सरकार की चिंता बढ़ गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 797 नए केस मिले हैं. जो कि 225 दिनों में सबसे ज्यादा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार 29 दिसंबर को बताया कि एक्टिव केस की संख्या 4,091 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोविड से 5 लोगों की मौत हो गई. केरल में 2, महाराष्ट्र, पुडुचेरी और तमिलनाडु में 1-1 व्यक्ति की कोरोना से जान चली गई.

जेएन.1 सब वैरिएंट के इतने मिले केस

जानकारी के अनुसार देश में कोविड के सब वैरिएंट जेएन.1 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब तक इस वैरिएंट के 162 केस सामने आए हैं. इनमें सबसे अधिक 83 केरल में मिले हैं. इसके बाद गुजरात में 34 मरीज मिले हैं. आपको बता दें कि जेएन.1 देश के 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है. इनमें केरल में 83, गुजरात में 34, गोवा में 18, कर्नाटक में 8, महाराष्ट्र में 7, राजस्थान में 5, तमिलनाडु में 4, तेलंगाना में दो और दिल्ली में 1 केस मिला है.

अब तक इतने लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

जानकारी के अनुसार कोविड से रिकवरी रेट 98.81 प्रतिशत दर्ज की गई है. देश में अब तक कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 220.67 करोड़ पहुंच गया है. एक्सपर्ट का कहना है कि नए साल में होने वाली भीड़-भाड़ की वजह से कोविड के मामले बढ़ सकते हैं. ऐसे में खुद को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है. इससे घबराने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की आवश्यकता है. First Updated : Saturday, 30 December 2023