Corona Update: देश में लगातार कम हो रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में 3,720 नए मामले मिले
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,720 नए मामले सामने आए और 7,698 लोग ठीक हुए हैं। अभी देश में कोरोना के 40,177 सक्रिय मामले हैं
देश में कोरोना के 3 हजार 720 नए मामले सामने आए हैं और 7,698 लोग ठीक हुए हैं। जबकि 20 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई है। देश में बीते एक हफ्ते के बाद कोरोना के रोजाना मामलों में कमी देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि 25 अप्रैल यानी 8 दिन से लगातार कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। 25 अप्रैल को 9 हजार 629 नए मामले मिले थे। देश में संक्रिय केस 10 दिनों में लगातार कम हो रहे हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 40,177 है।
ये है पूराने आंकड़े
बीते दिन यानी मंगलवार को सर्वधिक 69 मरीज लखनऊ में मिले है। इसी तरह गौतमबुद्धनगर में 37 फतेहपुर में 24 मेरठ व लखीमपुरखीरी में 22-22 गाजियाबाद में 15 और चंदौली में 12 मरीज मिले है। अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले है।
देश में सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ो के अनुसार बता दें कि 1 मई को बीते 24 घंटों में कोरोना के 4,282 नए मामले सामने आए थे और 6,037 लोग ठीक हुए थे और देश में कोरोना के 47,246 सक्रिय मामले थे।
भारत में रविवार को कोरोना के 5,874 नए मामले सामने आए थे। तो वहीं शनिवार के दिन 7171 केसों के मुकाबले यह करीब 15 फीसदी की गिरावट है। दूसरी तरफ कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 8148 रही। इसी के साथ देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या 49 हजार 15 रह गई है।