Corona Update : देश में बीते दिन के मुकाबले 7 फीसदी कम आए कोविड केस, पिछले 24 घंटे में 11692 मामले आए सामने

स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से 28 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जिसके बाद देश में कोवड से मरने वालों की संख्या 5,31,258 पहुंच गया है।

भारत में कोरोना वायरस की से संक्रमित मरीजों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के मामले बढ़ने से केंद्र सरकार और राज्य सरकार इससे बचाव को लेकर हर संभव कदम उठा रही है। लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के नए आंकड़े जारी कर दिए है।

पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के 11692 मामले सामने आए हैं। जिसके बाद भारत में कोविड के एक्टिव केस की संख्या 66 हजार 170 पहुंच गई है। इस दौरान 28 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जिसके बाद देश में कोवड से मरने वालों की संख्या 5,31,258 पहुंच गया है।

गुरुवार के मुकाबले कम आए केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार 20 अप्रैल के मुकाबले आज कोविड के केस में 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। कल कोरोना के 12,591 मामले आए थे। आपको बता दें कि कोरोना के केस में 7 फीसदी की कमी आई है लेकिन सक्रिय मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। देश में अब तक कोरोना के 4 करोड़ 48 लाख 69 हजार 684 केस सामने आआए हैं।

वहीं कोविड से ठीक होने की बात करें तो भारत में अब तक कोविड से रिकवर होने वालों की संख्या 4 करोड़ 42 लाख 72 हजार 256 हो गई है। बता दें देश में कोविड रिकवरी रेट 98.67 दर्ज की गई है। यानी कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। लेकिन कोविड से संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही है।

देश में वैक्सीनेशन अपडेट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अब तक कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 220.66 करोड़ वैक्सीन की डोज जा चुकी है। जिसमें 95.21 करोड़ को दूसरी डोज और 22.87 करोड़ को एहतियाती खुराक दी गई है। पिछले 24 घंटे में 3,647 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन किया गया है।

लोगों को कोरोना से बचने लिए मास्क पहनने को कहा गया है। वहीं कई राज्यों में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। कोविड से बचने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है।

calender
21 April 2023, 11:18 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो