Corona Update: देश में कोरोना के मामलों में गिरावट, 24 घंटों में कोरोना के 5,874 नए मामले आए सामने

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,874 नए मामले सामने आए है। एक दिन पहले एक दिन पहले के 7171 केसों के मुकाबले यह करीब 15 फीसदी की गिरावट है।

calender

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,874 नए मामले सामने आए है। एक दिन पहले एक दिन पहले के 7171 केसों के मुकाबले यह करीब 15 फीसदी की गिरावट है। दूसरी तरफ कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 8148 रही। इसी के साथ देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या 49 हजार 15 रह गई है। 

दिल्ली में कोरोना के मामलों में कई दिनों बाद गिरावट दर्ज हुई है। 24 घंटों में कोरोना के 564 मामले दर्ज हुए है। कोरोना की संक्रमण दर में भी लगातार गिरावट हो रही है। कोरोना की संकमण दर 14.93 प्रतिशत दर्ज हुई है। वहीं, 24 घंटे में एक मरीज की भी मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जारी किए गए आंकड़ो से पता चला है कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 3778 टेस्ट हुए है। जिसमें से 564 केस पॉजिटिव है। आपको बता दें कि कोरोना को लेकर स्थिती दिल्ली में फिलहाल ज्यादा चिंता की बात नहीं हैं।

लगातार कम हो रहे मामले


देश में शुक्रवार के दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 7,533 नए मामले सामने आए थे। यही 24 घंटे में 7,533 नए मामले सामने आए थे अगर बीते दिन यानी कल शनिवार की बात करें तो 7,171 नए मामले सामने आए हैं।
  First Updated : Sunday, 30 April 2023

Topics :