भारत में बीते दिन के मुकाबले कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। मंगलवार को आए कोविड केस की तुलना में आज देश में 44 फीसदी ज्यादा मामले आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कोरोना का अपडेट जारी कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,629 मामले सामने आए हैं।
जिसके बाद भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 6,1013 पहुंच गई है। वहीं मंगलवार को देश में कोविड के 6,934 केस दर्ज किए थे और एक्टिव केस की संख्या 63,380 रिकॉर्ड की गई थी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 29 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद भारत में कोविड से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 5,31,398 हो गई है। आपको बता दें कोविड वायरस का प्रकोप सबसे ज्यादा केरल में देखने को मिल रहा है। जहां 24 घंटे में 10 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया है।
सभी राज्य सरकारें कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों से सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने की सलाह दे रही हैं। साथ ही लोगों से बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोने और सैनिटाइज करने की सलाह दी जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 11,967 लोग कोरोना वायरस के ठीक हुए हैं। अबतक देश में कोविड से 4,43,23,045 मरीज रिकवर हो चुके हैं। देश में कोविड रिकवरी रेट अब 98.68 प्रतिशत दर्ज किया गया है और डेथ रेट 1.18 प्रतिशत दर्ज हुई है। देश में कोरोना टीकाकरण के तहत अबतक 220.66 करोड़ लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हो चुका है।
कोरोना की डेली पॉजिटिविटी रेट दर 5.38 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 5.61 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है। मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड के कुल केस की कुल संख्या 4.49 करोड़ दर्ज की गई है। वहीं सक्रिय मामले अब कुल संक्रमणों का मात्र 0.14 प्रतिशत बच गए हैं। ऐसे में लोगों को कोरोना से सावधान रहने की आवश्कता है। First Updated : Wednesday, 26 April 2023