Corona Update: कोरोना वायरस ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. इस बार कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 मुश्किलें बढ़ रहा है. भारत में भी इसके मामले लगातार सामने आ रहें हैं. सोमवार को कर्नाटक में जहां 34 मामले दर्ज किए गए हैं तो वहीं मरीजों की मौत भी हो गई है. कोरोना के केरल में कोरोना विस्फोट हुआ. प्रदेश में एक दिन में 115 नए मामले सामने आए हैं.
अगर देश भर की बात करें तो नए वैरिएंट के कुल 63 मामले अब तक सामने आए हैं. इनमें 34 मामले गोवा में पाए गए. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट के मुताबित है सूत्रों के माध्यम से बता दें कि महाराष्ट्र से नौ, कर्नाटक से आठ, केरल से छह, तमिलनाडु से चार और तेलंगाना में दो मामले आएं हैं.
कर्नाटक के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवा विभाग के मुताबिक, प्रदेश में जेएन.1 वैरिएंट के कुल 34 मामलों का पता चला है. केरल की बात करें तो बीते 24 घंटे में 115 नए कोरोना के नए मामले सामने आएं है. First Updated : Monday, 25 December 2023