Corona Update : आज देश में कोविड केस में आई कमी, पिछले 24 घंटों में 7178 नए मामलों की हुई पुष्टि

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कोरोना वायरस के आंकड़ों का नया अपडेट जारी कर दिया है। मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7178 नए मामले सामने आए हैं।

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

भारत में पिछले कुछ दिनों में लगातार कोरोना वायरस के नए केस की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। रोजाना कोविड के केस 10 हजार के पार दर्ज किए जा रहे हैं। लेकिन आज देश में कोरोना के केस में कमी देखने को मिली हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार 24 अप्रैल को कोरोना संक्रमण के नए आंकड़े जारी कर दिए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के अंदर कोविड के 7178 नए मामले सामने आए हैं। जोकि पिछले दिनों से काफी कम हैं। नए आंकड़े जारी होने के बाद भारत में कोरोना से सक्रिय मामले की संख्या 65 हजार के पार पहुंच गई है। अब देश में 65,683 कोविड के एक्टिव केस हैं।

कोविड पॉजिटिविटी रेट

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमण दर 9.16 फीसदी हो गई है। साथ ही पिछले 24 घंटों में कोरोना से 16 लोगों की मृत्यु हुई है। देश में अब कोविड से मरने वालों की संख्या 5,31,345 हो गई है। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 78,342 लोगों की कोरोना जांच की गई है।

जानकारी के अनुसार देश में कोरोना की साप्ताहिक संक्रमण दर 5,41 फीसदी दर्ज की गई है। इसी के साथ भारत में अबतक कोरोना के कुल 4.48 करोड़ मामले रिकॉर्ड किए गए हैं।

कोविड रिकवरी रेट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड रिकवरी रेट 98.67 प्रतिशत दर्ज की गई है। कोरोना वायरस से अबतक 4,43,01,865 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक भारत में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अबतक 220.66 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

रविवार को इतने आए थे मामले

रविवार 23 अप्रैल को भारत में कोरोना के 10,112 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कोविड के एक्टिव केस की संख्या 67,806 हो गई है। इस दौरान कोरोना से 29 लोगों की मृत्यु हो गई है। वहीं शनिवार को देश में कोरोना वायरस के केस में कमी दर्ज की गई है। 22 अप्रैल को देश में कोरोना के 12,193 केस दर्ज किए गए थे।

calender
24 April 2023, 12:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो