दो-दो पतियों से भी नहीं मिली खुशी, महिला ने बनाया बॉयफ्रेंड; हैरान कर देगा मामला

वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आ रही महिला का नाम केन्या स्टिवेंस (Kenya Stevens) है. केन्या ने पहले पति के रहते हुए दूसरी शादी की. लेकिन दोनों पतियों के रहते हुए भी वो उदास थी. उसे जो खुशी चाहिए थी, वो मिल नहीं पा रही थी. ऐसे में उसकी लाइफ बॉयफ्रेंड के तौर पर तीसरे शख्स की एंट्री हुई, जिसने उसकी झोली खुशियों से भर दी.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

दुनिया में ज्यादातर लोग एक ही पार्टनर के साथ खुशहाल जीवन बिताने का सपना देखते हैं, लेकिन कुछ लोग अपनी सोच से हटकर भी जीते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने न सिर्फ दो शादियां की, बल्कि दोनों पतियों के होते हुए भी अपने जीवन में तीसरे मर्द को जगह दी. इस महिला का नाम है केन्या स्टिवेंस (Kenya Stevens). केन्या ने अपनी जिंदगी के इस अनोखे पहलू को साझा करते हुए एक वीडियो शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

केन्या की अनोखी जिंदगी

केन्या ने पहले कार्ल नामक व्यक्ति से शादी की थी, और दोनों ने 26 साल तक साथ बिताए. इसके बाद, उन्होंने टाइगर नाम के शख्स से दूसरी शादी की, और ये दोनों 10 साल से साथ थे. केन्या ने खुद ही बताया था कि दोनों पति उसे बहुत प्यार करते हैं और सभी एक ही घर में रहते हैं. वह अपनी ज़िंदगी में बहुत खुश थी, और यह भी कहा था कि उसका पहला पति एक बिजनेसमैन है, जबकि दूसरा पति एक निवेशक (इन्वेस्टर) है.

केन्या ने अपने दोनों पतियों के बारे में कहा था कि वे दोनों उसके जीवन के अलग-अलग पहलुओं को पूरा करते हैं - एक दार्शनिक है, जबकि दूसरा नए अनुभवों को खोजने वाला है. लेकिन कुछ समय बाद, केन्या की जिंदगी में एक और शख्स, डेविड नाम का बॉयफ्रेंड, आया.

तीसरे शख्स के साथ नया मोड़

केन्या ने डेविड के साथ एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह दोनों पतियों के साथ बैठी हुई थी. अचानक, घर की घंटी बजी, और केन्या दौड़ते हुए दरवाजे तक पहुंची. दरवाजे पर डेविड खड़ा था, और केन्या खुशी से उसे गले लगा लेती है. इस दौरान उसके दोनों पति सोफे पर बैठे दिखते हैं, और उनकी चेहरे पर चिंता के भाव थे. हालांकि, बाद में दोनों पति डेविड का स्वागत करते हैं और उनके साथ मिलकर केन्या का स्वागत करते हैं.

केन्या का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में, डेविड खुद को इस नई स्थिति में असहज महसूस करते हैं, जबकि केन्या पूरी तरह से खुश है. टाइगर ने भी इस बारे में कहा कि वह डेविड से पहली बार मिल रहे थे और उन्हें नहीं पता था कि इसके बाद क्या होगा. हालांकि, अब वे सब एक ही घर में रहते हैं और किसी भी समस्या का सामना करने के लिए तैयार हैं.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

केन्या का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इसके प्रति आलोचनात्मक हैं, जबकि कुछ लोग इस अनोखे रिश्ते को स्वीकार कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "यह दुखद है कि लोग इस तरह की शर्मिंदगी से बेपरवाह हो गए हैं." वहीं, एक अन्य ने कहा, "मुझे नहीं पता कि इस महिला के पास क्या खास है, जो तीन मर्दों को अपने साथ रखने के लिए तैयार हैं, लेकिन उसे एक किताब लिखनी चाहिए कि ऐसा कैसे किया जाता है."

वहीं कुछ यूजर्स ने केन्या की ईमानदारी और साहस की तारीफ की है. एक महिला ने लिखा, "मुझे खुशी है कि वह अपनी ज़िंदगी में खुश है और अपनी पसंद के मुताबिक जी रही है." कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कि केन्या में एक अलग तरह की ऊर्जा है, जो उसे इस तरह के रिश्तों में खुश रहने का साहस देती है.

calender
07 December 2024, 12:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो