Aditya-L1: आदित्य-एल1 का काउंटडाउन शुरू, लॉन्च से पहले इसरो वैज्ञानिकों ने मंदिर में की पूजा, एस सोमनाथ ने क्या कहा

ISRO Chief S Somanath: इसरो 2 सिंतबर को सूर्य का अध्ययन करने के लिए देश का पहला सौर मिशन आदित्य एल1 लॉन्च करने वाला है. लॉन्चिंग से पहले इसरो चीफ एस सोमनाथ ने तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा की.

calender

Solar Mission Aditya L1: भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 2 सिंतबर को सूर्य का अध्ययन करने के लिए देश का पहला सौर मिशन आदित्य एल1 लॉन्च करने जा रहा है. लॉन्चिंग से पहले ISRO वैज्ञानिकों की एक टीम आदित्य-एल1 मिशन के लघु मॉडल के साथ तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंची. शनिवार को सुबह 11.50 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेस पोर्ट से Aditya L1 मिशन को लॉन्च किया जाएगा. 

इसरो का पहला सूर्य मिशन आदित्य-एल1 लॉन्चिंग के लिए पूरी तरह से तैयार है. लॉन्चिंग की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. मिशन की लॉन्चिंग से पहले इसरो प्रमुख एस सोमनाथ और वैज्ञानिकों ने भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन कर उनका आर्शीवाद लिया. इस बीच एस सोमनाथ ने कहा कि आदित्य एल1 को पृथ्वी से तय बिंदु तक पहुंचने में 125 दिनों का समय लगेगा.

पूजा में पूजा करने के बाद मीडिया से बातचीत में इसरो चीफ एस सोमनाथ ने कहा, "आज से पीएसएलवी-सी57 आदित्य-एल1 मिशन के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है. कल दिन में 11 बजकर 50 मिनट पर इसे लॉन्च किया जाएगा. उपग्रह को जरूरी जगह पर पहुंचने के लिए एक घंटे का समय लगेगा. इसके बाद पृथ्वी से तय बिंदु पर पहुंचने में आदित्य-एल1 को 125 दिन का समय लगेगा. लॉन्च से पहले मैं चेंगलम्मा परमेश्वरी मंदिर आशीर्वाद के लिए आया हूं ताकि इस अहम मिशन में भी हमें सफलता मिले."

मिशन चंद्रयान 3 की सफलता के बाद अब इसरो का फोकस आदित्य एल-1 पर है. एस सोमनाथ ने कहा, 'अंतरिक्ष यान सात पेलोड्स लेकर जाएगा जो फोटोस्फेयर, क्रोमोस्फेयर और सूर्य की सबसे बाहरी परत का अध्ययन करेंगे. बता दें कि 23 अगस्त को मिशन चंद्रयान 3 की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूर्य मिशन का जिक्र किया था. First Updated : Friday, 01 September 2023