Rajasthan Election: राजस्थान में 3 दिसंबर की सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, मुख्य निर्वाचन अधिकारी

Rajasthan Election: राजस्थान में रविवार, (3 दिसंबर) को विधानसभा चुनाव के परिणाम आने वाले है. इस दिन की तैयारियों को लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी.

calender

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में रविवार, (3 दिसंबर) को विधानसभा चुनाव के परिणाम आने वाले है. इस दिन की तैयारियों को लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी और सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी. उन्होंने बताया कि "राज्य के सभी मतगणना केंद्रों पर तैयारी कर ली गई है. स्ट्रॉन्ग रूम खोलने के बाद सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी. मतगणना प्रक्रिया के लिए कुल 1121 सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ) नियुक्त किए गए हैं."

मतगणना से संबंधित जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आम जनता चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ECI.gov.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं. "परिणामी रुझान के लिए एक टीवी लगाया गया है, जो आरओ कक्ष से सीधे मीडिया सेंटर में परिणाम प्रदर्शित करेगा और आम जनता के लिए ECI.gov.in वेबसाइट पर भी दिखाया जाएगा.

सुरक्षा के मद्देनजर 175 कंपनियों की तैनाती

राजस्थान के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि "जहां तक ​​सुरक्षा का सवाल है, त्रिस्तरीय घेराबंदी की गई है. राज्य भर में सीएपीएफ की 40 कंपनियां तैनात की गई हैं. सभी ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम की बैरिकेडिंग कर दी गई है. सुरक्षा के लिए कुल 175 कंपनियां तैनात की गई हैं. मिजोरम विधानसभा के आम चुनाव के लिए मतगणना की तारीख को 3 दिसंबर 2023 (रविवार) से संशोधित करके 4 दिसंबर 2023 (सोमवार) करने का निर्णय लिया है. इस बीच चुनाव आयोग ने शुक्रवार को घोषणा की कि मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती 4 दिसंबर को होगी.

25 नवंबर को हुआ था मतदान

राजस्थान के कुल 200 में से 199 सीटें के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ था. जहां इस लोकतंत्र के महान पर्व में लोगों ने काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. 30 नवंबर की शाम आए अलग-अलग एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार राजस्थान में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलता हुआ दिख रहा था. हालांकि, 3 दिसंबर को आने वाले असली नतीजे के बाद ही यह साफ होगा की इस बार राजस्थान में किसकी सरकार बनने वाली है.  First Updated : Friday, 01 December 2023