दिल्ली में तख्तापलट और परिवहन विभाग पर गिरी गाज, CBI ने 6 बड़े अधिकारियों को किया अरेस्ट

सीबीआई ने जानकारी दी कि अधिकारियों को मंगलवार शाम को हिरासत में लिया गया. एजेंसी को परिवहन विभाग में व्यापक भ्रष्टाचार के बारे में कई शिकायतें मिली थीं. सीबीआई ने पहले इन शिकायतों की जांच और सत्यापन करने का निर्णय लिया.

Delhi News: दिल्ली में सरकार बदलते ही परिवहन विभाग के छह अधिकारियों पर CBI ने बड़ी कार्रवाई की है. इन अधिकारियों को भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की हाल ही में चुनाव में हार के बाद हुई है, और यह राजधानी में इस पार्टी के शासन के दौरान पहली बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.

सीबीआई ने जानकारी दी कि अधिकारियों को मंगलवार शाम को हिरासत में लिया गया. एजेंसी को परिवहन विभाग में व्यापक भ्रष्टाचार के बारे में कई शिकायतें मिली थीं. सीबीआई ने पहले इन शिकायतों की जांच और सत्यापन करने का निर्णय लिया. इसके बाद, जांच में विभिन्न स्तरों पर भ्रष्टाचार के संकेत पाए गए, जिसके बाद अधिकारियों की गिरफ्तारी की गई.

खाकी वर्दी पहनकर कर रहे थे वसूली

सीबीआई सूत्रों के अनुसार, ये सभी अधिकारी खाकी वर्दी पहनते थे और इसका गलत इस्तेमाल कर रहे थे. वे सड़क पर चलने वाली गाड़ियों से अवैध रूप से चालान वसूलते थे. इसी आधार पर सीबीआई ने इनकी जांच शुरू की थी. जांच में पाया गया कि टी4 और टी5 स्तर के कर्मचारी भ्रष्टाचार में संलिप्त थे. इस पर बुधवार सुबह इनकी गिरफ्तारी की गई.

भ्रष्टाचार के मामले में हुई गिरफ्तारी

सीबीआई का कहना है कि यह भ्रष्टाचार से संबंधित मामला है और गिरफ्तार अधिकारियों से पूछताछ जारी है. अधिकारियों से यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि वे रिश्वत अपने लिए ले रहे थे या किसी उच्च अधिकारी तक इसे पहुंचा रहे थे. इसके बाद सीबीआई इन अधिकारियों को कोर्ट में पेश करेगी और कस्टडी की मांग करेगी. यह कार्रवाई बड़ी मानी जा रही है और सीबीआई ने इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया है.

बता दें कि दिल्ली में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने के बाद पीएम मोदी ने भाजपा मुख्यालय से लोगों को संबोधित किया था, इस दौरान उन्होंने कहा था कि दिल्ली को लूटने वालों का हिसाब होगा.

calender
12 February 2025, 12:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag