Covid 19 Cases in India: विश्वभर में तबाही मचाने के बाद कोरोना वायरस ने फिर से एक बार सर्दियों में दस्तक दे दी है. अब इसका असर भारत में दोबारा देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे के अदंर देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों की संख्या 166 रिकॉर्ड की गई.
जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 895 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा मामले केरल में दर्ज किए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक कोरोना वायरस से 4 करोड़ 50 लाख 2 हजार मामले सामने आए. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 लाख 33 हजार 306 है. बता दें कि अब तक देशभर में कोरोना वैक्सीन की 220.67 करोड़ खुराग लगाई गई है. First Updated : Sunday, 10 December 2023