Nuh Violence: गुरुग्राम और नूंह के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में सीपीआई प्रतिनिधिमंडल का दौरा, पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

Nuh Violence: सीपीआई ने जानकारी देते हुए यह बताया है कि चार सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल आज हरियाणा के गुरुग्राम और नूंह जिले के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगा. हिंसा और तोड़फोड़ के पीड़ितों से मुलाकात कर इलाके में शांति बहाल का प्रयास करेगा.

calender

Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में सोमवार, (31 जुलाई) को एक धार्मिक शोभा यात्रा के दौरान भड़की हिंसा में अब तक छह लोगों की मौत हो गई है. वहीं नूंह जिले में आठ अगस्त तक के लिए इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) द्वारा शनिवार को दी गई जानकारी के अनुसार, अब 216 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

हिंसा को लेकर राज्य में 104 एफआईआर दर्ज की गई हैं ओर 80 लोगों को प्रिवेंटिव कस्टडी में लिया गया है. इसी कड़ी में आज गुरुग्राम और नूंह के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) का एक प्रतिनिधिमंडल दौरा करेगा.

प्रभावित क्षेत्रों शांति बहाल करने का प्रयास

सीपीआई द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी में यह बताया गया है कि इस प्रतिनिधिमंडल में कुल चार सदस्य शामिल है. जो दिनांक 6 अगस्त 2023 को हरियाणा के गुरुग्राम और नूंह जिले के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगा. हरियाणा  के कुछ जिले हाल ही में सांप्रदायिक झड़पों का शिकार हुए हैं. प्रतिनिधिमंडल  हिंसा और तोड़फोड़ के पीड़ितों से मुलाकात करेगा और इलाके में शांति बहाल करने का प्रयास करेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में बिनॉय विश्वम, अमरजीत कौर, संदोश कुमार पी. और दरियाव सिंह कश्यप शामिल हैं.

 

दंगाईयों के खिलाफ सख्त हुई खट्टर सरकार 

हिंसा के आठ दिन बाद भी राज्य के कई इलाकों में अभी भी तनावपूर्ण स्थिति है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रभावित क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस बल और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. राज्य सरकार ने दंगाईयों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिस-जिस जगहों से यात्रा के दौरान पत्थरबाजी की गई थी उस जगहों को धवस्त कर रही है.  31 जुलाई को हिंसा वाले दिन जिस सहारा फैमिली रेस्तरां की छत से पथराव किया गया था, उसपर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि ये होटल अवैध तरीके से बना हुआ है.

सहारा फैमिली होटल झंडेवालान चौक से नल्हड़ के बीच पड़ता है. आपको बता दें कि शनिवार को भी नूंह जिले के पिनगवां, ग्राम बिसरू, ग्राम बीवा, नांगल मुबारिकपुर, पलड़ा शाहपुरी, अगोन, अड़बर चौक, नल्हड़ रोड, तिरंगा चौक सहित कई अन्य स्थानों पर अवैध निर्माण तोड़े गए थे. 

First Updated : Sunday, 06 August 2023