72 साल की उम्र में CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस

वरिष्ठ नेता और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माक्सर्वादी) के महासचिव सीताराम येचुरी का गुरुवार को निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. वे लंबे समय से बीमार थे. उन्हें पिछले दिनों एम्स में भर्ती किया गया था. येचुरी को पहले 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें आईसीयू में ले जाया गया था. तभी से उनका इलाज किया जा रहा है. गुरुवार को उनकी तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई थी.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी का निधन हो गया है. सीपीएम नेता ने 72 वर्ष की उम्र में दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली. वो कुछ दिनों से एम्स में भर्ती थे. बताया जाता है कि येचुरी को फेफेड़े में संक्रमण (लंग इन्फेक्शन) था. डॉक्टरों की टीम उनका कई दिनों से इलाज कर रही थी, लेकिन वो बचाए नहीं जा सके.

मिली जानकारी के मुताबिक AIIMS दिल्ली में येचुरी का काफी दिनों से इलाज चल रहा था. उनके फेफड़े में संक्रमण था. येचुरी को 19 अगस्त को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. उन्हें न्यूमोनिया और सीने में संक्रमण की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था. 72 साल के नेता को बाद में स्थिति बिगड़ने पर ICU में भर्ती किया गया था. तो आइए जानते हैं येचुरी के बारें में.

 

कौन थे सीताराम येचुरी

येचुरी का जन्म 12 अगस्त 1952 को चेन्नै में हुआ था. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की शिक्षा हासिल की थी. येचुरी ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन की शिक्षा हासिल की थी. येचुरी के परिवार में उनकी पत्नी सीमा चिश्ती और दो बच्चे हैं. येचुरी के निधन पर पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने दुख जताया है. मुफ्ती ने एक्स पर लिखा कि येचुरी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं.

सीपीएम में बतौर छात्र नेता शामिल हुए येचुरी

येचुरी 50 साल पहले सीपीएम में बतौर छात्र नेता शामिल हुए थे. वो लगातार तीन बार पार्टी के महासचिव रहे. गौरतलब है कि 2021 में येचुरी के पुत्र आशीष युचेरी का निधन कोविड के कारण महज 34 साल की उम्र में हो गया था.

calender
12 September 2024, 04:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो