'द केरल स्टोरी' के क्रू मेंबर को मिला धमकी भरा संदेश, लिखा- 'कहानी दिखाकर अच्छा नहीं किया', मुंबई पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

फिल्म 'द केरल स्टोरी' के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने पुलिस को बताया कि क्रू मेंबर्स में से एक सदस्य को एक अनजान नंबर से मैसेज आया है। वहीं पुलिस ने कहा कि उस संदेश में उक्त सदस्य को घर से अकेले बाहर नहीं निकलने की धमकी दी है और साथ ही कहा है कि उन्होंने कहानी दिखाकर अच्छा काम नहीं किया।

फिल्म 'द केरल स्टोरी' के क्रू मेंबर को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से धमकी भरा संदेश मिला है। पुलिस के मुताबिक, फिल्म 'द केरल स्टोरी' के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने पुलिस को बताया कि क्रू मेंबर्स में से एक सदस्य को एक अनजान नंबर से मैसेज आया है।

वहीं पुलिस ने कहा कि उस संदेश में उक्त सदस्य को घर से अकेले बाहर नहीं निकलने की धमकी दी है और साथ ही कहा है कि उन्होंने कहानी दिखाकर अच्छा काम नहीं किया। चालक दल के सदस्य को पुलिस ने सुरक्षा प्रदान कर दी है लेकिन अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है, क्योंकि पुलिस को अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार ने सोमवार 8 मई को 'शांति बनाए रखने' और राज्य में 'नफरत और हिंसा' जैसी घटनाओं से बचने के लिए फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर राज्य में प्रतिबंध लगा दिया है। फिल्म पर प्रतिबंध लगाने वाला पश्चिम बंगाल पहला राज्य बना। भारतीय जनता पार्टी शासित मध्य प्रदेश में फिल्म को कर मुक्त (टैक्स फ्री) किए जाने के बावजूद फिल्म को लेकर राजनीतिक हंगामा जारी है।

वहीं कोलकाता की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया है। सभी सिनेमा हाल मालिकों को फिल्म का प्रदर्शन रोकने के लिए आदेश दिया गया है। ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाया गया है।

इस फिल्म में दिखाए गए सभी दृश्य राज्य की शांति व्यवस्था के लिए खतरनाक (घातक) साबित हो सकते हैं। वहीं बंगाल में लगे प्रतिबंध पर प्रतिक्रिया देते हुए फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने कहा कि वे इस फैसले के खिलाफ कानूनी विकल्प को अपनाएंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हमारी बात अगर नहीं सुनेगी, तो हम इसके खिलाफ जाएंगे और कानूनी रास्ते तलाशेंगे। हालांकि हम जो भी रास्ता अपनाएंगे, वह रास्ता कानूनी सलाह पर ही आधारित होगा।

calender
09 May 2023, 10:48 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो