महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध पर गरजे PM मोदी, अपराधियों को दी सख्त चेतावनी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों को "अक्षम्य पाप" बताया और कहा कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. यह टिप्पणी कोलकाता में एक डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के खिलाफ हो रहे विरोधों के बीच आई है. मोदी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अब सवाल यह है कि क्या यह सख्त कदम सच में अपराधों को रोक पाएंगे? और क्या हम कभी पूरी तरह से इन अपराधों से मुक्त हो सकेंगे?

JBT Desk
JBT Desk

Kolkata Rape Case: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ हुए अपराध ने पुरे देश में क्रांति ला दी है. सारे डॉक्टर्स सड़कों पर उतर आये है और लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे है. उन्हें काम करते वक़्त डर महसूस हो रहा है और उनकी एक ही मांग है कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. अब इस पुरे विवाद पर प्रधानमंत्री मोदी ने खुलकर बात की है और अपराधियों को सख्त चेतावनी दे डाली है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  पीएम  मोदी ने रविवार को महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों पर सख्त टिप्पणी की और इसे 'अक्षम्य पाप' करार दिया है. साथ ही कहा कि ऐसे अपराधों के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए. बता दे, कि उनकी यह टिप्पणी कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक 31 वर्षीय डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के खिलाफ चल रहे व्यापक विरोध प्रदर्शन के बीच आई है.

मोदी ने दी अपराधियों को सख्त चेतावनी

महाराष्ट्र के जलगांव में लखपति दीदी सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'हमारी मां, बहनें और बेटियों की सुरक्षा और उनकी ताकत बढ़ाना देश की प्राथमिकता है. 'मैंने बार-बार इस मुद्दे को लाल किले से उठाया है'. उन्होंने बताया कि महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि अस्पताल, स्कूल, सरकार या पुलिस व्यवस्था में कहीं भी कोई भी लापरवाह पाया गया तो उसे जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. 

महिला सुरक्षा पर जताई चिंता

प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर भी राज्य सरकारों से महिलाओं के खिलाफ अपराधों को गंभीरता से लेने और दोषियों को जल्द सजा देने की अपील की थी. उन्होंने सभी राज्यों से आग्रह किया था कि वे महिलाओं के खिलाफ अपराधों को गंभीरता से लें और दोषियों को जल्दी सजा दिलवाएं. इस बीच कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए अपराध की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कर रही है और मुख्य आरोपी संजय रॉय 6 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं. प्रधानमंत्री ने नारी सुरक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए बहुत कुछ कहा, जिसमें मोदी का संदेश महिलाओं की सुरक्षा और उनकी गरिमा की रक्षा करना सब की बड़ी जिम्मेदारी बताई गयी है.

calender
25 August 2024, 04:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो