जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में मृत मिले दो पुलिसकर्मी, जांच में जुटी पुलिस
Two Policeman found Dead: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में रविवार सुबह पुलिस वैन के अंदर दो पुलिसकर्मियों के शव गोलियों से छलनी मिले. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए उधमपुर जिला अस्पताल भेज दिया है. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों पुलिसकर्मियों की मौत एक-दूसरे पर गोली चलाने से हुई है.
Jammu Kashmir: एक तरफ जहां देशभर में राजनीति चरम पर है, वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में रविवार सुबह एक पुलिस वैन के अंदर दो पुलिसकर्मियों के शव गोलियों से छलनी मिले. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इसे आत्महत्या और आपसी विवाद का मामला बताया है. वहीं इस घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई.
क्या है पूरी घटना
आपको बता दें कि मृतक पुलिसकर्मी उत्तरी कश्मीर के सोपोर से रियासी जिले के तलवारा स्थित सहायक प्रशिक्षण केंद्र (एसटीसी) जा रहे थे. सुबह करीब 6:30 बजे, काली माता मंदिर के पास खड़ी वैन में उनके शव मिले. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, यह साबित हो गया है कि घटना में एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया गया था. साथ ही मृतकों की पहचान एक ड्राइवर और एक हेड कांस्टेबल के रूप में हुई है. वैन में एक अन्य पुलिसकर्मी भी यात्रा कर रहा था, जिसे किसी प्रकार की चोट नहीं आई है. फिलहाल अधिकारियों ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है.
PS Rehmbal received an info.that 2policemen from Sopore travelling towards STC Talwara in dept.vehicle have suffered bullet injuries due to firing.Initial invest. reveals that its a case of fratricide &suicide.Senior PoliceOfficers reached the spot& invest. is goingon @Amod_India
— District Police Udhampur (@UdhampurPolice) December 8, 2024
प्रारंभिक जांच में खुलासा
बता दें कि पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल की प्रारंभिक जांच से यह मामला आत्महत्या और आपसी विवाद का प्रतीत होता है. उधमपुर पुलिस ने अपने बयान में कहा, ''सोपोर से एसटीसी तलवारा जा रहे दो पुलिसकर्मियों के शव गोलियों से छलनी अवस्था में पाए गए. शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि यह आपसी हत्या और आत्महत्या का मामला हो सकता है.'' इसके अलावा आपको बता दें कि मारे गए पुलिसकर्मियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए उधमपुर के जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
#WATCH | J&K: SSP Udhampur Amod Nagpure says, "The incident happened at 6.30 am. They were going from Sopore towards the training centre in Talwara. Police officers have reached the spot. As per the initial investigation, it has been proven that AK-47 rifle was used in the… https://t.co/Tynt5gjWQo pic.twitter.com/YEpwEG0ZYT
— ANI (@ANI) December 8, 2024
घटना को लेकर लोगों में चिंता
इसके अलावा आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के बीच इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आई हैं. जून 2022 में कठुआ जिले में एक 23 वर्षीय विशेष पुलिस अधिकारी ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी.
जांच में जुटी पुलिस
बहरहाल, इस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और वैन में मौजूद तीसरे पुलिसकर्मी से घटना के बारे में विस्तार से पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा अलावा आपको बता दें कि मारे गए पुलिसकर्मियों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है और विभाग में इस घटना को लेकर शोक की लहर है. घटना को लेकर अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा.