दिल्ली में बैखोफ हुए बदमाश, दिनदहाड़े भाई के सामने ही युवक को गोली मारकर हुए फरार
दिल्ली के मंगोलपुरी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक के पड़ोस में रहने वाले बदमाशों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने घटनास्थल से खाली कारतूस बरामद किए हैं और सीसीटीवी फुटेज को भी अपने कब्जे में लिया है.
दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस को रात में इस मर्डर की सूचना मिली. जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. पुलिस के मुताबिक, मृतक मंगोलपुरी में ही रहता था. आरोपियों से उसका पुराना विवाद था. पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार देर रात की है. आरोपियों से उसका पुराना विवाद था.आरोपियों की पहचान कर ली है.
पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की पहचान मंगोलपुरी के ही रहने वाले पंकज के रूप में हुई है. इस वारदातों को जिन बदमाशों ने अंजाम दिया है, वो कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रह चुके हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, आरोपी पड़ोस के ही बताए जा रहे हैं. पुलिस को घटना स्थल से खाली कारतूस बरामद हुए हैं. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू हो गई है. इस मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिया है.
तीन लोगों से हुआ था झगड़ा
मृतक के भतीजे ने बताया कि पंकज का मंगोलपुरी के के ब्लॉक के तीन लोगों से झगड़ा हुआ था. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि वे क्यों लड़ रहे थे, लेकिन जब मैंने अपने चाचा (पंकज) को वहां देखा, तो मैंने बीच-बचाव किया। हमलावरों के पास पिस्तौल थी। उन्होंने उन पर गोलियां चलाईं और भाग गए.'
बीते 20 नवंबर को उत्तर पश्चिमी जिला के समयपुर बादली इलाके में एक युवक की हत्या कर दी गई थी. यहां ललित राम ने अपने भाइयों के साथ मिलकर अपने पड़ोसी पर कैंची से हमला कर दिया था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने 12 दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
केजरीवाल उठा रहे Law and Order का मुद्दा
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार दिल्ली में बढ़ते अपराध को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. वह लगातार राजधानी की कानून व्यवस्था को लेकर गृहमंत्री अमित शाह की आलोचना कर रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह नींद में सोए हुए हैं. दिल्ली पर गैंगस्टर्स ने कब्जा कर लिया है. केजरीवाल ने सोमवार को नारायणा में एक पीड़ित परिवार से मुलाकात की.