'उज्ज्वला योजना' के तहत करोड़ो महिलाओं को निशुल्क LPG गैस कनेक्शन दिया गया- बोले जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अक्ष्यक्ष जेपी नड्डा ने मुंबई के लाभार्थी सम्मेलन में संबोधित करते हुए बोले कि 'योजनाएं पहले भी बनती थीं, नीतियां पहले भी बनती थीं, लेकिन वह अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक नहीं पहुंच पाती थीं

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

भाजपा के राष्ट्रीय अक्ष्यक्ष जेपी नड्डा ने मुंबई के लाभार्थी सम्मेलन में संबोधित करते हुए बोले कि 'योजनाएं पहले भी बनती थीं, नीतियां पहले भी बनती थीं, लेकिन वह अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक नहीं पहुंच पाती थीं। पहले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री कहते थे कि मैं 1 रुपया भेजता हूं तो 85 पैसा न जाने कहां चला जाता है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में करोड़ों रुपए डायरेक्ट लोगों के बैंक खाते में भेजे गए। 2014 से पहले लगभग करोड़ों बहनें लकड़ी का चूल्हा जलाती थीं, आज 'उज्ज्वला योजना' के तहत 9.60 करोड़ से अधिक महिलाओं को निशुल्क LPG गैस कनेक्शन दिया गया है।

भाजपा के राष्ट्रीय अक्ष्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 'कांग्रेस के विपरीत, भाजपा ने हमेशा लोगों के जीवन में अंतिम छोर तक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की हैं। साथ ही कांग्रेस की 'कमीशन सरकार' के विपरीत हमारी सरकार ने हजारों करोड़ सीधे लोगों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए हैं। वैश्विक विपरीत परिस्थितियों के बावजूद, भारत की मुद्रास्फीति दर नियंत्रण में है और जीडीपी तेज गति से बढ़ रही है।'

जेपी नड्डा ने कहा कि 'साथ ही, पीएम मोदी के मजबूत नेतृत्व में, भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है, जिसने ब्रिटेन को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसने लगभग 2 शताब्दियों तक हम पर शासन किया था! पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने महान परिवर्तन देखा है। शीर्ष ऑटोमोबाइल निर्माता देशों में शामिल होने से लेकर दुनिया के सबसे सफल कोविड टीकाकरण अभियान तक भारत ने एक लंबा सफर तय किया है।'

 

calender
17 May 2023, 04:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो