40 फीट ऊंची लहरों के बीच फंसा क्रूज शिप, भयानक था मंजर, देखें Video

एक ट्रैवल ब्लॉगर लेस्ली ऐनी मर्फी ने इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया और इसे "48 घंटे का रोलरकोस्टर" बताया. वीडियो में देख सकते हैं कि 342 फुट लंबा जहाज लगातार उठती लहरों से के बीच फंस गया है, जो अटलांटिक, प्रशांत और दक्षिणी महासागरों के मिलने के कारण ड्रेक पैसेज में आम बात है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री घबरा गए थे और वे उस पल को अपने-अपने फोन्स में रिकॉर्ड कर रहे थे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

एक लक्जरी क्रूज जहाज पर सवार यात्रियों को उस समय डर का अनुभव हुआ, जब 40 फुट ऊंची लहरों ने जहाज को पूरी तरह झकझोर कर रख दिया. रिपोर्ट के अनुसार, जहाज जब  अंटार्कटिका और दक्षिण अमेरिका के बीच 600 मील चौड़े क्षेत्र ड्रेक पैसेज के बेहद खतरनाक जलक्षेत्र से गुजर रहा था, तब अचानक जहाज समुद्री लहरों से टकरा गया और शिप में सवार यात्री डर गए. इसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी सामने आया है.

40 फीट लहरों के बीच फंसा जहाज

एक ट्रैवल ब्लॉगर लेस्ली ऐनी मर्फी ने इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया और इसे "48 घंटे का रोलरकोस्टर" बताया. वीडियो में देख सकते हैं कि 342 फुट लंबा जहाज लगातार उठती लहरों से के बीच फंस गया है, जो अटलांटिक, प्रशांत और दक्षिणी महासागरों के मिलने के कारण ड्रेक पैसेज में आम बात है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री घबरा गए थे और वे उस पल को अपने-अपने फोन्स में रिकॉर्ड कर रहे थे, जब जहाज की विशाल खिड़कियों से ऊंची लहरें दिखाई दे रही थीं. 

मर्फी ने पोस्ट के कैप्शन में कहा, "मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि हम @limitlestravel अंटार्कटिका पर एक नहीं बल्कि दो ड्रेक शेक से बच गए हैं! ड्रेक पैसेज अर्जेंटीना और अंटार्कटिका के सिरे के बीच पानी का एक हिस्सा है. यह अपने बेहद उबड़-खाबड़ समुद्र के लिए बदनाम है. अगर आप भाग्यशाली हैं, तो आपको ड्रेक झील मिलेगी. अगर आप हमारे जैसे हैं, तो आपको 35 फीट ऊंची लहरों के साथ ड्रेक शेक मिलेगा."

पागलपन भरा था अनुभव

मर्फी ने यह भी कहा कि हालांकि यह अनुभव 'पागलपन भरा' था, लेकिन वे सुरक्षित थे. जीवन भर की इस यात्रा के लिए 1000% योग्य! हमें कल पूरी दोपहर अपने केबिन में रहने के लिए कहा गया था और इस पूरी परीक्षा के बीच निश्चित रूप से कुछ सकारात्मक बातें भी थीं, हमें कुछ आराम का समय मिला, हम खूब हंसे, मैंने इस अद्भुत यात्रा के कुछ पलों को याद किया, मैंने अपनी लड़कियों से फेसटाइम किया और मैंने यह सीखा कि मुझे समुद्री बीमारी नहीं होती है.

calender
03 April 2025, 05:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag