CTET 2024 आंसर की जारी, क्या आपके उत्तर सही हैं? ऐसे करें चेक
CTET Answer Key 2024: CBSE बोर्ड की ओर से CTET दिसंबर 2024 का आंसर-की जारी हो गया है, जिसे सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. उम्मीदवार 5 जनवरी 2025 तक आंसर-की के खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
CTET Answer Key 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) दिसंबर 2024 की आंसर की जारी कर दी है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए, वे सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड ने आंसर की के साथ रिस्पॉन्स शीट भी उपलब्ध कराई है.
डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें आंसर की
उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक करके सीधे सीटीईटी दिसंबर 2024 की आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से भी आप आंसर की आसानी से देख सकते हैं.
CTET Answer Key 2024 डाउनलोड करने की प्रक्रिया
सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं
होम पेज पर ‘CTET 2024 आंसर की’ लिंक पर क्लिक करें
अपना रोल नंबर और जन्म तिथि जैसी आवश्यक जानकारी दर्ज करें
प्रोविजनल आंसर की स्क्रीन पर दिखाई देगी
आंसर की डाउनलोड करें और जरूरत हो, तो आपत्तियां उठाने की प्रक्रिया पूरी करें
आपत्ति के लिए शुल्क का भुगतान करें
भुगतान रसीद डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसे सुरक्षित रखें
आंसर की पर आपत्ति उठाने का मौका
उम्मीदवार प्रति प्रश्न 1,000 रुपये का गैर-वापसी योग्य शुल्क भुगतान करके अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. अगर किसी आपत्ति को सही पाया गया, तो बोर्ड उसकी समीक्षा करेगा और शुल्क वापस कर दिया जाएगा.
CTET परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक अंक
परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. विभिन्न आरक्षण वर्गों (जैसे एससी/एसटी, ओबीसी और दिव्यांग) को रियायतें दी जा सकती हैं. हालांकि, CTET परीक्षा पास करना भर्ती की गारंटी नहीं देता है. यह केवल भर्ती प्रक्रिया के दौरान एक योग्यता मानदंड होता है. बोर्ड का निर्णय अंतिम होगा और आपत्तियों पर आगे कोई बातचीत नहीं होगी.
रिफंड प्रक्रिया
यदि किसी आपत्ति को सही माना गया, तो रिफंड उसी क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर किया जाएगा, जिसका उपयोग भुगतान के लिए किया गया था. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भुगतान के लिए स्वयं का क्रेडिट/डेबिट कार्ड ही उपयोग करें.