score Card

CTET 2025: जुलाई में हो सकती है परीक्षा, जानें आवेदन और एडमिट कार्ड से जुड़ी पूरी जानकारी

CTET 2025 की अधिसूचना अगले सप्ताह जारी होने की संभावना है और उम्मीदवार 20 अप्रैल तक इसके लिए आवेदन कर सकेंगे. जो भी अभ्यर्थी CTET 2025 में भाग लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को फॉर्म भरना होगा, जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे और शुल्क का भुगतान करना होगा.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

CTET 2025 (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) जुलाई महीने में आयोजित हो सकती है. पिछले साल यह परीक्षा 7 जुलाई को हुई थी. उम्मीद की जा रही है कि CTET 2025 की अधिसूचना 20 अप्रैल तक जारी हो जाएगी. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

CTET 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

CTET 2025 पेपर पैटर्न

CTET में दो पेपर होते हैं –

  • पेपर 1 (कक्षा 1 से 5 के लिए शिक्षक बनने वालों के लिए)
  • बाल विकास और शिक्षाशास्त्र
  • भाषा 1 (अनिवार्य)
  • भाषा 2 (अनिवार्य)
  • गणित
  • पर्यावरण अध्ययन

पेपर 2 (कक्षा 6 से 8 के लिए शिक्षक बनने वालों के लिए)

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र

भाषा 1 और 2 (अनिवार्य)

गणित और विज्ञान (साइंस टीचर के लिए)

सामाजिक अध्ययन (सोशल स्टडीज टीचर के लिए)

हर पेपर में कुल 150 प्रश्न होते हैं.

CTET एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें?

  • वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं
  • CTET एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें
  • अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि डालें
  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • PDF सेव करें और प्रिंट निकालें

ध्यान देने योग्य बातें

  • CTET 2025 की पूरी जानकारी और अपडेट्स के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर ही जाएं.
  • आवेदन करते समय सभी जानकारी सही भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
  • अगर चाहें तो मैं आपको CTET से जुड़ी तैयारी टिप्स या पिछले साल के पेपर पैटर्न पर भी जानकारी दे सकता हूं.
calender
12 April 2025, 09:45 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag