मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, हमार जनजाति के नेता पर हमला के बाद तनाव की स्थिति

मणिपुर के चुराचांदपुर में हमार जनजाति के नेता पर अज्ञात लोगों द्वारा हमला किए जाने के बाद तनाव बढ़ गया है. हमार इनपुई ने त्वरित न्याय की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो कार्रवाई की जाएगी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में तनाव बढ़ गया है, जहां हमार जनजाति के एक वरिष्ठ नेता पर हमला किया गया. इस घटना के बाद इलाके में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए, जिससे प्रशासन को कर्फ्यू लगाने का फैसला लेना पड़ा. स्थानीय लोगों ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बाजार बंद करा दिए और कुछ स्थानों पर पथराव की घटनाएं भी सामने आई. 

रविवार शाम करीब 7:30 बजे हमार इनपुई के महासचिव रिचर्ड हमार पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. यह घटना झेनहांग लम्का स्थित वीके मॉन्टेसरी परिसर में हुई. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी.

कर्फ्यू के तहत कड़े प्रतिबंध  

प्रशासन द्वारा लागू किए गए आदेश के अनुसार, जिले में पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्र होने, बिना अनुमति जुलूस निकालने और हथियार या किसी भी घातक वस्तु को ले जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. आदेश में स्पष्ट किया गया है कि, "पुलिस अधीक्षक (SP) से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, जिले में कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका है, जिससे सार्वजनिक शांति और संपत्ति को खतरा हो सकता है." हालांकि, सरकारी एजेंसियों और कानून-व्यवस्था बनाए रखने वाले विभागों को इन प्रतिबंधों से छूट दी गई है.

हमार इनपुई ने चेतावनी दी  

हमार जनजाति के शीर्ष संगठन हमार इनपुई ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और प्रशासन से दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है. संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे अपने स्तर पर कदम उठाने को मजबूर होंगे.

इलाके में तनावपूर्ण माहौल  

घटना के बाद क्षेत्र में तनाव लगातार बढ़ रहा है. प्रदर्शनकारियों ने दुकानों को जबरन बंद कराने की कोशिश की, वहीं कई स्थानों पर लाठी-डंडों से लैस समूह सड़कों पर मार्च कर रहे हैं. हालात को देखते हुए प्रशासन स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है.  

calender
18 March 2025, 10:31 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो