साइबर ठगों ने राष्ट्रपति को भी नहीं छोड़ा, बना डाला मुर्मू का फर्जी फेसबुक अकाउंट और फिर...

हजारीबाग के युवक के पास राष्ट्रपति के नाम से बने फर्जी अकाउंट से पहले तो एफबी पर मैसेज आया. इसके बाद उसने वॉट्सएप पर एक कोड भेजा और युवक से उसे शेयर करने को कहा. पुलिस ने जानकारी मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

लोगों को ठगने के लिए साइबर ठग नए-नए पैंतरे अपनाते रहते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर मशहूर और प्रभावशाली लोगों का फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को झांसा देना स्कैमर्स के लिए आम हथकंडा बन गया है. इसी क्रम में हाल ही में झारखंड के रांची से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. साइबर स्कैमर्स ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर लोगों को ठगने का प्रयास किया.

क्या है पूरा मामला?

हजारीबाग निवासी एक फेसबुक यूजर मंटू सोनी ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस ने मामले का पता चलते ही जांच शुरू कर दी है.मंटू सोनी ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उसे एक ऐसे अकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली, जो राष्ट्रपति का लग रहा था. इसमें उनकी प्रोफाइल पिक्चर और अन्य जानकारियां थीं. राष्ट्रपति के नाम से बने इस फर्जी प्रोफाइल से उन्हें पहले एक मैसेज मिला. इसमें लिखा था, "जय हिंद, आप कैसे हैं?" इसके बाद स्कैमर ने लिखा, "मैं फेसबुक का बहुत कम इस्तेमाल करती हूं, मुझे अपना व्हॉट्सऐप नंबर भेजो."

शक होते ही पुलिस से की शिकायत

इसके बाद मंटू ने अपना नंबर दे दिया. कुछ घंटों बाद फेसबुक मैसेंजर पर एक मैसेज आया जिसमें लिखा था, "हमने आपका नंबर सेव कर लिया है और आपको अपना व्हॉट्सऐप कोड भेजा है, जो आपके व्हॉट्सऐप पर चला गया है. कृपया हमें जल्दी से कोड भेजें. यह 6 अंकों का कोड है." इस पर उन्हें लगा कि कुछ गड़बड़ है. उन्होंने फौरन एक्स पर जाकर झारखंड पुलिस और राष्ट्रपति को टैग करते हुए मामले की जानकारी शेयर की.

पुलिस ने मांगी जानकारी

शिकायत मिलते ही रांची पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की फर्जी प्रोफाइल के संबंध में विवरण मांगा. पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है. एसएसपी रांची चंदन सिन्हा इस मामले को खुद देख रहे हैं. एसएसपी रांची ने मामले की सभी बारीकियों की जांच गहराई से करने के निर्देश दिए हैं. हालांकि अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.

calender
17 December 2024, 11:11 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो