Tamil Nadu’s Landslide: चक्रवाती तूफान फेंगल का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. तमिलनाडु के तिरुवन्नामलई जिले में एक और लैंडस्लाइड हुई, जिसके बाद से ही पूरे इलाके में डर का माहौल बना हुआ है. ये हादसा रविवार को हुए पहले भूस्खलन के बाद हुआ, जिसमें एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई.
मंगलवार सुबह, मृतकों के शोकाकुल रिश्तेदारों ने प्रदर्शन कर अपना दुख और आक्रोश जाहिर किया. वे अपनी असहनीय क्षति पर न्याय और मदद की मांग कर रहे हैं.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और पीड़ित परिवारों के लिए 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की. उन्होंने इस त्रासदी का कारण तिरुवन्नामलई में भारी बारिश को बताया.
रविवार के दिन, अन्नामलैयर पहाड़ी की निचली ढलानों पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ. इस घटना में एक विशाल बोल्डर ने एक घर को पूरी तरह तबाह कर दिया, जिसमें सात लोगों की जान चली गई. आईआईटी चेन्नई के विशेषज्ञों की मदद से बचाव कार्य जारी है, लेकिन लगातार बारिश और एक और खतरनाक बोल्डर के गिरने की आशंका के कारण राहत कार्य में बाधा आ रही है.
1 दिसंबर को चक्रवात फेंगल तमिलनाडु के तटीय इलाकों में 90 किमी/घंटा की रफ्तार से पहुंचा. इसने सड़क और बिजली नेटवर्क को भारी नुकसान पहुंचाया. विल्लुपुरम, तिरुवन्नामलई, कडलूर, और कल्लकुरिची जिलों में भारी तबाही हुई. इन जिलों में 50 सेमी से अधिक बारिश दर्ज की गई, जो आमतौर पर पूरे सीजन में होती है.
आपको बता दें कि चक्रवात और भारी बारिश के कारण 69 लाख परिवार और 1.5 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं. अभी तक, राज्य के अलग-अलग हिस्सों में राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन लगातार बारिश के चलते स्थिति गंभीर बनी हुई है. First Updated : Tuesday, 03 December 2024