देश के कई राज्यों में लोगों ने स्वेटर, जैकेट और मफलर निकाल लिया है. ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है, तापमान भी सुबह-शाम अब गिरने लगा है. इस बीच चक्रवाती तूफान तबाही मचाने की ओर बढ़ रहा है. भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव ने शुक्रवार दोपहर चक्रवाती तूफान का रूप ले लिया है. तूफान फेंगल पुडुचेरी के कराईकल और तमिलनाडु के महाबलीपुरम जिले के बीच समुद्र तट से टकराएगा.मौसम विभाग ने इस दौरान 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया है. तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी आशंका है.
इसके चलते शनिवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. लोगों को भी घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। हालांकि, 28 नवंबर से ही समुद्र तटीय इलाकों में बारिश और तेज हवा की शुरुआत के साथ तूफान का असर दिखने लगा था.यह मानसून के बाद के मौसम में भारत को प्रभावित करने वाला दूसरा तूफान है. इससे पहले अक्टूबर के आखिर में तूफान दाना आया था.
तमिलनाडु में तूफान का सबसे ज्यादा असर
तूफान का सबसे ज्यादा असर तमिलनाडु पर पड़ रहा है। भारी बारिश की वजह से राज्य में धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. नागपट्टिनम जिले में करीब 800 एकड़ से ज्यादा की फसल पूरी तरह से जलमग्न हो गई है. इसके अलावा कामेश्वरम, विरुंधमावडी, पुडुपल्ली, वेद्रप्पु, वनमादेवी, वल्लपल्लम, कल्लिमेडु, ईरावायल और चेम्बोडी जिले भी तूफान की चपेट में हैं. चेन्नई और उसके आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है.
पुडुचेरी और चेन्नई की समंदर में उठ रही ऊंची लहरें
इस बीच पुडुचेरी और चेन्नई की समंदर में ऊंची लहरें उठने लगी है. मौसम विभाग की मानें तो आज शाम तक चक्रवाती तूफान फेंगल पुडुचेरी और चेन्नई के तटों से टकराएगा. इस बीत तमिलनाडु में भारी बारिश देखने को मिल रही है. तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए बीते दिनों सचिवालय में हाईलेवल मीटिंग बुलाई थी. हालात से निपटने के लिए एनडीआरएफ और राज्य की टीम को तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपत्तनम, कुड्डालोर जिले के लिए रवाना किया गया है.
प्रभावित क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, कांचीपेट, विलुप्पुरम, कल्लाकुरिची, कडालोर जिलों और पुडुचेरी में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश भी हो सकती है. इसके अलावा, रानीपेट, तिरुवन्नमलई, वेल्लोर, पेरम्बलुर, अरियालुर, तंजावुर, तिरुवरूर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम जिलों और कराईकल क्षेत्र में भी भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
पुडुचेरी में स्कूल-कॉलेजों की छुट्टियां और सुरक्षा अलर्ट
पुडुचेरी सरकार ने घोषणा की है कि 29 और 30 नवम्बर को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. मौसम विभाग ने समुद्र में हलचल बढ़ने का अलर्ट जारी किया है और मछुआरों को समुद्र में जाने से बचने की सलाह दी है.
तटीय अधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि वे लैंडफॉल के नजदीक सुरक्षा उपायों को लेकर उच्च सतर्कता बरतें. पूर्वी नौसैनिक कमान ने तमिलनाडु और पुडुचेरी नौसैनिक क्षेत्र मुख्यालय के सहयोग से चक्रवात के संभावित प्रभावों को कम करने के लिए आपदा प्रतिक्रिया तंत्र को सक्रिय कर दिया है. अधिकारियों ने निचले इलाकों और तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की है. First Updated : Saturday, 30 November 2024