चक्रवाती तूफान दाना ने ओडिशा तट पर दी दस्तक, 7 राज्यों पर पड़ेगा भारी असर

Cyclone Dana:चक्रवात दाना के दस्तक देने से पहले कई जगहों से लोगों को निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. निचले इलाकों में रहने वाले लोगों और मिट्टी के घरों में रहने वाले लोगों को पहले निकाला जा रहा है.सी बीच में भी धारा 144 लगा दी गई है. समुद्र को जोड़ने वाले तटबंधों पर भारी वाहनों के चलने पर रोक लगा दी गई है.

calender

Cyclone Dana: चक्रवात 'दाना' किसी भी समय ओडिशा के तट से टकरा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, यह भितरकनिका और धामरा के बीच लैंडफॉल करेगा. लैंडफॉल के समय हवा की गति 100-120 किमी प्रति घंटे होगी. इसका प्रकोप जगतसिंहपुर जिले में भी देखने को मिलेगा. केंद्रपड़ा राजगनार सहित पारादीप और चंद्रभागा, पुरी सी-बीच में समुद्र उफान पर हो गया है.

ऐसे में विभिन्न समुद्री तटों पर एहतियात के तौर पर धारा 144 लगा दी गई है।इसके अलावा, पारादीप से इरसामा सियाली तक समुद्र तट पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं.  ''दाना'' के प्रभाव से जगतसिंहपुर जिले में 88,000 लोगों के प्रभावित होने की आशंका है.

चक्रवात के कारण 750 ट्रेनें व 400 उड़ानें हुईं रद्द

चक्रवात दाना को लेकर बंगाल और ओडिशा गुरुवार को हाई अलर्ट पर रहा। इसके कारण करीब 750 ट्रेनें व 400 उड़ानें रद कर दी गईं. बंगाल में चक्रवात की आशंका वाले क्षेत्रों में चलने वाली अथवा उन क्षेत्रों से होकर गुजरने वालीं 550 तथा ओडिशा में 203 ट्रेनें रद कर दी गईं. कोलकाता एयरपोर्ट और भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड़्डे से शुक्रवार तक के लिए विमान सेवा को बंद कर दिया गया है. गुरुवार को 40 उड़ानें रद रहीं.

भारी बारिश के कारण उखड़े पेड़

 ओडिशा में चक्रवात दाना के तट पर पहुंचने के कारण धामरा में तेज हवाएं और बारिश देखी गई। पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल: दीघा में चक्रवात दाना के आगमन से उच्च ज्वार के साथ मौसम बदलाव देखा गया।  ओडिशा के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण धमारा में पेड़ उखड़ गए; ओडिशा में चक्रवात दाना लैंडफॉल शुरू हो गया है। 

तेजी से ओडिशा की ओर बढ़ रहा 'दाना'

बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान दाना तटवर्ती क्षेत्रों की ओर तेजी से बढ़ रहा है। यह गुरुवार देर रात के बाद शुक्रवार सुबह तक भुवनेश्वर के पास लैंडफाल करेगा। सबसे ज्यादा खतरा ओडिशा और बंगाल में है. ओडिशा में तूफान का असर पहले से ही दिख रहा है। सुबह से ही पुरी समेत कई इलाकों में तेज हवा के साथ वर्षा हो रही है। आंधी में कई जगह पेड़ उखड़ गए हैं.
  First Updated : Friday, 25 October 2024