कर्नाटक के शिव मंदिर में सिलेंडर ब्लास्ट, नौ श्रद्धालु झुलसे, हालत गंभीर

कर्नाटक के हुबली में शिव मंदिर में एलपीजी सिलेंडर विस्फोट के कारण भगवान अयप्पा के नौ भक्त गंभीर रूप से झुलस गए. पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार रात शहर के साईनगर में हुई। जब यह हादसा हुआ, तब भक्त मंदिर के कमरे में सो रहे थे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

कर्नाटक के हुबली में स्थित एक शिव मंदिर में रविवार रात के हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक, मंदिर में एक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में 9 श्रद्धालु झुलस गए. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. घायलों को अस्पताल भेजा गया. हादसे के बाद इलाके में डर का माहौल है.

सिलेंडर ब्लास्ट में नौ श्रद्धालु झुलसे

पुलिस के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब भक्त मंदिर के एक कमरे में सो रहे थे. शुरूआती जांच से पता चला है कि खाना पकाने के बाद एलपीजी सिलेंडर को ठीक से बंद नहीं किया गया था, जिसके कारण यह विस्फोट हुआ. सभी घायलों को तुरंत आईएमएस अस्पताल में भर्ता कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. 

 

सबरीमाला यात्रा पर जाने वाले थे भक्त

यह भी बताया जा रहा है कि ये सभी भक्त केरल में स्थित प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर की यात्रा पर जाने की योजना बना रहे थे. इस हादसे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

calender
23 December 2024, 01:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो