Cylinder Politics: राज्यों के बाद अब केंद्र ने भी कम किए सिलेंडर के दाम, सस्ता सिलेंडर देने की लगी होड़

Assembly Election 2023: राजस्थान, मध्यप्रदेश के बाद अब केंद्र सरकार ने सिलेंडर के दाम 200 रूपये तक कम करने का फैसला किया. मध्य प्रेदश सरकार 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा पहले ही कर चुकी है.

calender

Lok sabha election 2024: केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. वहीं उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी मुहैया कराई जाएगी. केंद्र के प्रस्ताव से पहले रविवार को मध्य प्रदेश सरकार ने 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी.

इस साल के आखिर में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव होने वाले है. वहीं अगले साल 2024 लोकसभा चुनाव होने है. इस बीच केंद्रीय कैबिनेट ने एलपीजी सिलेंडर पर 200 रूपये कम लोगों को राहत दी है. इसके अलावा केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए अतिरिक्त छूट दी है. केंद्र से पहले कई राज्य भी सस्ता सिलेंडर देने की घोषणा कर चुके है.

केंद्र ने रक्षाबंधन पर दिया तोहफा

केंद्र सरकार ने महंगाई की मार से बेहाल जनता को राहत देने के लिए  रक्षाबंधन और ओणम पर बड़ी घोषणा की है. एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. वहीं उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी मुहैया कराई जाएगी. केंद्र के फैसले के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर पर 400 रूपये तक की छूट मिलेगी. इसके अलावा 75 लाख महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन मुहैया कराए जाएंगे. रक्षाबंधन से पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी घोषणा की है.  

मध्य प्रदेश में सस्ता गैस सिलेंडर  

रविवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में लाड़ली बहना सम्मेलन में कई बड़ी घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि सावन के महीने में लाड़ली बहनों को रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपये में दिया जाएगा. दरअसल, प्रदेश में कांग्रेस की 11 चुनावी गारंटी में से एक गैस सिलेंडर कम दामों में मुहैया कराना भी शामिल है. कांग्रेस ने अपनी चुनावी गारंटी में कहा कि सत्ता में आने के बाद महिलाओं को 500 रुपये में सिलेंडर दिया जाएगा. कांग्रेस की इस गांरटी के बाद बीजेपी ने कांग्रेस से 50 रूपये कम में सिलेंडर देने की घोषणा की है.

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी

चुनावी राज्य राजस्थान में गहलोत सरकार ने इसी साल अप्रैल में सस्ती दर पर एलपीजी सिलेंडर देने के लिए इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना की शुरूआत की थी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने था कि राजस्थान में सबसे कम पर गैस सिलेंडर मिल रहा है. राज्यस्थान देश भर में 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने वाला अकेला प्रदेश है. First Updated : Wednesday, 30 August 2023