Danish Ali: 'मैं जुर्म की सजा भुगतने के लिए तैयार हूं', बसपा से निलंबित होने पर बोले सांसद दानिश अली
Danish Ali: बहुजन समाज पार्टी के अमरोहा से सांसद दानिश अली को पार्टी ने निलंबित कर दिया है. पार्टी द्वारा निलंबित किए जाने के बाद पहली बार दानिश अली ने अपनी बात रखी.
Danish Ali After Suspended From BSP: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने अमरोहा से सांसद दानिश अली को आज शनिवार, (9 दिसंबर) को पार्टी ने निलंबित कर दिया है. पार्टी द्वारा जारी में बयान में कहा गया कि पार्टी के नीतियों के खिलाफ काम करने के आरोप में उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. पार्टी से निलंबित किए जाने पर दानिश अली ने कहा, "मुझे हमेशा बहन जी (मायावती) का बहुत समर्थन मिला है लेकिन उनका आज का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने अपनी पूरी मेहनत और लगन के साथ बसपा को मजबूत करने का प्रयास किया और कभी भी कोई पार्टी विरोधी काम नहीं किया.
मीडिया के समक्ष अपनी बात रखते हुए दानिश अली ने कहा, मैंने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध जरूर किया है और आगे भी करता रहूंगा. चंद पूंजीपतियों की लूट के खिलाफ मैंने आवाज़ उठाई है और आगे भी उठाता रहूंगा. यदि ऐसा करना जुर्म है तो मैंने जुर्म किया है और मैं इसकी सज़ा भुगतने के लिए तैयार हूं."
#WATCH दिल्ली: निलंबित बसपा नेता दानिश अली ने पार्टी से निलंबित किए जाने पर कहा, "...मुझे हमेशा बहन जी(मायावती) का बहुत समर्थन मिला है लेकिन उनका आज का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने अपनी पूरी मेहनत और लगन के साथ बसपा को मजबूत करने का प्रयास किया और कभी भी कोई पार्टी विरोधी काम… pic.twitter.com/kSH3oBgZoh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2023
पार्टी के नीतियों के खिलाफ काम करने पर हुई कार्रवाई
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने इस मामले से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि अमरोहा से सांसद दानिश अली को इससे पहले कई बार नोटिस दिया जा चुका है. लेकिन वह लगातार पार्टी कि नीतियों के खिलाफ बायन दे रहे थे. संसद के बाहर भी उन्होंने कई ऐसे बयान दिए जिसके लिए उन्हें पार्टी अध्यक्ष मायावती की तरफ से मना किया गया था.