रौद्र हुआ दाना तूफान, हाई अलर्ट पर पश्चिम बंगाल और उड़ीसा, Video में देखें कैसा मचा रहा तबाही
Dana storm: ओडिशा और पश्चिम बंगाल पर इस समय तूफान 'दाना' तबाही मचा रहा है. लैंडफॉल के बाद भारी तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. कई इलाकों में तेज आंधी के साथ-साथ बारिश हो रही है.
Dana storm: तूफान 'दाना' ने ओडिशा और बंगाल में जोरदार दस्तक दे दी है. कई इलाकों में तेज आंधी के साथ-साथ बारिश हो रही है. ओडिशा के धामरा तट पर दाना चक्रवात का लैंडफॉल जारी है. ये लैंडफॉल देर रात 1 बजे हुआ. इसकी रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है.
कहा जा रहा है कि तूफान दाना से 7 राज्य प्रभावित होंगे. हालांकि, दोनों राज्यों की सरकारों ने तूफान से होने वाले नुकसान से निपटने के लिए पूरी तैयारी में है.
तूफान को लेकर ओड़िसा और पश्चिम बंगाल राज्य की सरकार तमाम तरह की सावधानयां बरते रहे हैं. ओडिशा और बंगाल से करीब 5 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.