Danish Ali-Ramesh Bidhuri: सस्पेंशन के मुद्दे पर बोले दानिश अली पीएम मुझे भी एक फोन कर लेते

Danish Ali-Ramesh Bidhuri: कुंवर दानिश अली ने कहा कि गाली देने वाले संसद के अंदर बैठे हैं और सवाल पूछने वाले बाहर हैं. उनका इशारा बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की तरफ था.

calender

Danish Ali-Ramesh Bidhuri: इसी साल सितंबर में संसद सत्र के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने सदन में दानिश अली के साथ दुर्व्यवहार किया था. उन्होंने पूर्व बसपा नेता को भी अपशब्द कहे थे. इसे लेकर काफी हंगामा हुआ था. दानिश अली ने बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. हालांकि, संसद में बिधूड़ी के खिलाफ ज्यादा कार्रवाई तो नहीं हुई, लेकिन बीजेपी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जरूर जारी किया था और सवाल पूछे थे. ऐसे में एक बार फिर ये मुद्दा उठ गया है.

जगदीप धनखड़ की मिमिक्री के मुद्दे पर सियासत जोरों पर चल रही है. इस बीच बसपा के पूर्व नेता और लोकसभा सांसद कुंवर दानिश अली ने कहा कि गाली देने वाले संसद के अंदर बैठे हैं और सवाल पूछने वाले बाहर हैं. उनका इशारा बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की तरफ था.

क्या बोले दानिश अली?

दानिश अली ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज (20 दिसंबर) जब अपनी पीड़ा व्यक्त कर रहे थे, तो मेरे जख्म फिर से ताजा हो गए. मुझे आज पता चला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर उपराष्ट्रपति से बात की है.' उन्होंने कहा, 'मैं भी उस सदन का सदस्य हूं, जिसके नेता प्रधानमंत्री मोदी हैं. मुझे भी पीएम एक फोन कर लेते, मुझे एक चिट्ठी लिखकर भेज देते, या फिर उस घटना की निंदा कर देते.  

गाली देने वाले संसद के अंदर- दानिश अली

पूर्व बीएसपी नेता ने कहा, 'मेरे साथ हुए दुर्व्यवहार की निंदा करने के बजाय बीजेपी अपने सांसद रमेश बिधूड़ी को बचाने में लग गई. देश के प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि उनका ये भेदभाव क्यों है. उन्होंने कहा, 'बीजेपी ही बता पाएगी कि गाली देने वाले संसद के अंदर बैठेंगे और सवाल पूछने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. घुसपैठियों को अपने दम पर सदन में लाने वाले बीजेपी सांसद अंदर बैठेंगे और अगर विपक्षी सांसद उस पर सवाल पूछेंगे तो उनको निलंबित कर दिया जाएगा.  First Updated : Thursday, 21 December 2023

Topics :