93 लाख की डकैती... बिदर में दिन-दहाड़े गोलियां चलीं, सुरक्षा गार्डों की हत्या से फैली दहशत!

Robbery in Karnataka: कर्नाटक के बिदर जिले में शिवाजी चौक पर एक खौफनाक डकैती हुई. लुटेरों ने ATM में कैश भरने आए दो गार्डों को गोली मार दी और 93 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और जांच जारी है. क्या यह बड़ी साजिश का हिस्सा है? जानिए पूरी कहानी.

Aprajita
Edited By: Aprajita

Robbery in Karnataka: कर्नाटक के बिदर जिले के शिवाजी चौक पर गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. बाइक पर सवार लुटेरों ने दिनदहाड़े ATM में कैश भरने आए दो सुरक्षा गार्डों पर हमला किया. गोलीबारी में दोनों गार्डों की मौके पर ही मौत हो गई और लुटेरे ATM से 93 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.

जानिए क्या हुआ उस दिन

यह घटना सुबह करीब 11:30 बजे की है. गिरी वेंकटेश और शिवा काशीनाथ नाम के दोनों गार्ड CMS एजेंसी के कर्मचारी थे. वे ATM में कैश भरने पहुंचे थे, तभी बाइक पर आए लुटेरों ने आठ राउंड फायरिंग की और दोनों गार्डों को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई, और लुटेरे आसानी से 93 लाख रुपये लेकर फरार हो गए.

पुलिस ने क्या कदम उठाए?

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को सील कर दिया. पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और अपराधियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की हैं. जांच में जुटी पुलिस अब आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और अन्य सबूतों की तलाश में है.

इलाके में फैली दहशत

इस डकैती के बाद से शिवाजी चौक और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है. लोग सहमे हुए हैं और पुलिस ने सभी से सतर्क रहने की अपील की है. हालांकि, अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

लूट के पीछे बड़ा प्लान?

पुलिस को शक है कि इस घटना की योजना पहले से बनाई गई थी. लुटेरों को गार्ड्स के शेड्यूल और कैश भरने के समय की पूरी जानकारी थी. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है. ATM कैश वैन की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.

calender
16 January 2025, 09:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो