अल्लू अर्जुन के घर पर जानलेवा हमला, CM रेवंत रेड्डी से आरोपी का है कनेक्शन; जानें मामला

तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर हुई तोड़फोड़ ने राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है. दरअसल, बीआरएस नेता कृषांक ने दावा किया है कि हमलावरों में से एक, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है, जिसके बाद इस मामले ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Hyderabad: तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित आवास पर हुए हमले के छह आरोपियों को अदालत ने जमानत दे दी है. बीआरएस नेता कृषांक ने आरोप लगाया है कि इनमें से एक आरोपी, रेड्डी श्रीनिवास, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का 'करीबी सहयोगी' है. वहीं बता दें कि रविवार को कुछ प्रदर्शनकारियों ने अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर में घुसकर संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. इन लोगों ने घर में लगे गमलों को तोड़ दिया और टमाटर फेंककर परिसर में नारेबाजी की. 

वहीं आपको बता दें कि पुलिस के अनुसार, यह हमला 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत और उसके परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर किया गया था. प्रदर्शनकारियों ने पीड़ित परिवार के लिए 1 करोड़ रुपये की मांग की थी.

आरोपी को रेवंत रेड्डी का करीबी बताया गया

बताते चले कि बीआरएस नेता कृषांक ने ट्वीट करते हुए दावा किया कि रेड्डी श्रीनिवास, जो इस हमले के आरोपियों में शामिल है, 2019 में जिला परिषद चुनावों के दौरान रेवंत रेड्डी और कोडंगल कांग्रेस उम्मीदवार का सहयोगी था. कृषांक ने आरोपी की तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें वह मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ नजर आ रहा है. बता दें कि उन्होंने कहा, ''तेलंगाना आंदोलन की भावना को हिंसा और ब्लैकमेल के लिए इस्तेमाल करना निंदनीय है.''

Telangana politics
Telangana politics 

अदालत ने दी जमानत

सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान पुलिस ने छह आरोपियों को अदालत में पेश किया. उन्हें 10-10 हजार रुपये और दो जमानती पेश करने की शर्त पर जमानत दी गई.

अल्लू अर्जुन ने की अपील

अल्लू अर्जुन ने भगदड़ मामले को लेकर अपने प्रशंसकों से अपील की थी कि वे किसी भी प्रकार की अभद्र भाषा और व्यवहार से बचें. घटना के समय अभिनेता अपने घर पर मौजूद नहीं थे.

भगदड़ में महिला की मौत

इसके अलावा आपको बता दें कि संध्या थिएटर में हुई भगदड़ में रेवती नाम की 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसका 8 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन पर भी केस दर्ज किया गया था. हालांकि, तेलंगाना उच्च न्यायालय ने अभिनेता को चार हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी.

calender
23 December 2024, 12:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो