Dearness Allowance Hike: दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोत्तरी
7th Pay Commission: दीवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए मोदी सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है, नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट में महंगाई भत्ता को बढ़ाने की मंज़ूरी दे दी गई है.
7th Pay Commission: मोदी सरकार ने दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई है. महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ यह 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है.
महंगाई भत्ता बढ़ाने को मंजूरी
बुधवार, 18 अक्टूबर 2023 को कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई. संभावना है कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को अक्टूबर महीने की सैलरी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ ही दी जाएगी. केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को अक्टूबर महीने की सैलरी के साथ जुलाई से सितंबर का एरियर भी दिया जा सकता है.
दिवाली से पहले नवरात्रि पर मिला गिफ्ट
इसी महीने 15 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू हो गई है. दशहरा 24 अक्टूबर को है. 12 नवंबर 2023 को दिवाली है. ऐसे में त्योहारी सीजन के दौरान मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला किया है. केंद्र सरकार के इस फैसले से 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा.