Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में बीते दिन मंगलवार को एक धार्मिक सभा में भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग अभी घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती है. हाथरस में जिस सूरजपाल उर्फ नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ से 121 लोगों की मौत हुई, उस बाबा के बारे में अब तक किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिल पाई है. इस बीच हादसे को लेकर एक और अहम खुलासा हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट की जानकारी के अनुसार, मैनपुरी के बिछवां पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के वकील डा. एपी सिंह ने दावा किया है बाबा नारायण हरि को बदनाम करने की साजिश रची गई है. एपी सिंह ने दावा किया कि सत्संग के दौरान कुछ उपद्रवियों ने श्रद्धालुओं के बीच जहर का छिड़काव किया था जिसकी वजह से यह जानलेवा हादसा हुआ.
एपी सिंह ने दावा करते हुए कहा कि हाथरस कार्यक्रम में 15 से 20 लोग हाथों में जहरीले स्प्रे के डिब्बे लेकर बाबा के अनुयायियों को मारने के लिए आए थे. उन्होंने कहा कि सूरज पाल को बदनाम करने की साजिश रची गई है और इसके पीछे धार्मिक या राजनीतिक मकसद हो सकता है. यह एक सोची-समझी साजिश थी . जहरीला स्प्रे झिड़कते हुए वो वहां से भाग गए.
दरअसल, एपी सिंह ने बीते कुछ दिन पहले भी बाबा को लेकर एक अहम खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि बाबा हाई ब्लड प्रेशर और हाई डायबिटीज के भी मरीज हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई गई है. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भोले बाबा की तरफ से आभार जताते हैं. उन्होंने समय रहते एक्शन लिया और लोगों को राहत दिलाने का काम किया. सिंह ने दावा करते हुए कहा कि भोले बाबा कहां है इसके बारे में उन्हें कुछ नहीं पता है. वह अपने आश्रम में होंगे. भोले बाबा का खुद का कोई आश्रम नहीं है. उन्होंने सब कुछ समर्पित कर दिया है.
हाथरस भगदड़ हादसे में अब तक मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर समेत 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस ने मामले में 72 लोगों को आरोपी बनाया है. देवप्रकाश मधुकर इस कार्यक्रम का मुख्य आयोजक और फंड जुटाने वाला था जो अभी अलीगढ़ की जेल में बंद है. उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उसके वित्तीय लेन-देन, मनी ट्रेल और कॉर रिकॉर्ड की जांच की जा रही है. इसके अलावा पुलिस अन्य आरोपियों को भी पकड़ने की कोशिश कर रही है. First Updated : Sunday, 07 July 2024