kuno national park: अफ्रीका महाद्वीपों से लाए गए चीतों की हुई मौतों के मामले पर सियासत तेज हो गई है, अब इस मामले पर राष्टीय बाग संग्रक्षण प्रधिकरण के सजीव SP यादव की तरफ से बयान आया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कूनो में हुई 3 चीतों की मौत उनके पहनाए गए रेडियो कॉलर की वजह से नहीं बल्कि चीतों की मोटी चमड़ी में गंभीर संक्रमण के कारण हुई है.
ऐसे में अब अफ्रीका से ऐसे चीतों का भारत लाने की योजना है जिनकी चमड़ी मोटी न हो. SP यादव ने कहा कि प्रोजेक्ट के दूसरे साल में चीतों के प्रजनन पर पूरा फोक्स रहेगा.