अवैध संबंध की सजा मौत? जब पत्नी ने रिश्ता खत्म करने से किया इंकार तो पति ने कर डाला कांड!
Greater Noida murder: ग्रेटर नोएडा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामले का सुलझाते हुए हत्या के महज 24 घंटे के अंदर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.
Greater Noida murder: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के बादौली गांव से एक खौ़फनाक घटना सामने आई है. जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को शक के आधार पर हत्या कर दी. घटना को पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा लिया और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, अलिगढ़ के विसानपुर मंपुर गांव निवासी चुन्नी लाल अपनी पत्नी शिमला के साथ बादौली गांव में किराए के घर में रह रहा था. शनिवार सुबह चुन्नी लाल ने पुलिस को सूचना दी कि 3 व्यक्तियों ने उसकी पत्नी की हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, महिला के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
पति ने स्वीकारा
जांच के दौरान पुलिस ने चुन्नी लाल को हिरासत में लिया और पूछताछ की. शुरुआत में आरोपी ने अपनी निर्दोषिता का दावा किया, लेकिन कड़ी पूछताछ के बाद उसने अपना अपराध स्वीकार किया. आरोपी ने बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी का अपने गांव के एक व्यक्ति से अवैध संबंध है. जब उसने बार-बार शिमला से इस संबंध को खत्म करने की अपील की, तो उसने मना कर दिया.
महज 24 घंटे में सुलझा मामला
शुक्रवार रात उनकी बहस बढ़ गई, जो हिंसा में बदल गई. गुस्से में आकर चुन्नी लाल ने अपनी पत्नी को गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद, उसने काम पर जाने का नाटक किया ताकि वह एक झूठा अलिबी बना सके. अगले दिन सुबह उसने पुलिस को फोन किया और हत्या को अज्ञात हमलावरों द्वारा किए जाने की झूठी जानकारी दी.
एडीसी अशोक कुमार के अनुसार, आरोपी ने शनिवार सुबह खुद ही आपातकालीन नंबर 112 डायल कर घटना की सूचना दी थी. समय पर की गई पुलिस जांच और तेज कार्रवाई के चलते मामले को महज 24 घंटे में सुलझा लिया गया और चुन्नी लाल को गिरफ्तार कर लिया गया.