रक्षा मंत्री ने दक्षिणी नौसेना कमान, कोच्चि में इंटीग्रेटेड सिमुलेटर कॉम्प्लेक्स (ISC) 'ध्रुव' का किया उद्घाटन
Integrated Simulator Complex: केरल के कोच्चि में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय नौसेना कर्मियों के व्यावहारिक प्रशिक्षण को बढ़ाने के लिए कोच्चि में एकीकृत सिमुलेटर कॉम्प्लेक्स (ISC) 'ध्रुव' का उद्घाटन किया.
हाइलाइट
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दक्षिणी नौसेना कमान, कोच्चि में इंटीग्रेटेड सिमुलेटर कॉम्प्लेक्स (ISC) 'ध्रुव' का उद्घाटन किया
केरल के कोच्चि में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय नौसेना कर्मियों के व्यावहारिक प्रशिक्षण को बढ़ाने के लिए कोच्चि में एकीकृत सिमुलेटर कॉम्प्लेक्स (ISC) 'ध्रुव' का उद्घाटन किया।
#WATCH कोच्चि: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय नौसेना कर्मियों के व्यावहारिक प्रशिक्षण को बढ़ाने के लिए कोच्चि में एकीकृत सिमुलेटर कॉम्प्लेक्स (ISC) 'ध्रुव' का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/Qke9rIk6oR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2023
जानकारी के मुताबिक, एकीकृत सिमुलेटर कॉम्प्लेक्स (ISC) 'ध्रुव' आधुनिक अत्याधुनिक स्वदेश निर्मित सिमुलेटर की मेजबानी करता है जो भारतीय नौसेना में व्यावहारिक प्रशिक्षण को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगा। इन सिमुलेटरों की परिकल्पना नेविगेशन, फ्लीट ऑपरेशंस और नेवल टैक्टिक्स पर रीयल-टाइम अनुभव देने के लिए की गई है। इन सिमुलेटरों का उपयोग मित्र देशों के कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए भी किया जाएगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस की पूर्व संध्या पर दक्षिणी नौसेना कमान में हाइड्रोगाफी जहाजों का किया दौरा। विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस के अवसर पर, मैं हमारे समुद्रों में सुरक्षित नेविगेशन सुनिश्चित करने के लिए हाइड्रोग्राफरों की सराहना करता हूं। और इलेक्ट्रॉनिक चार्ट उत्पादन और समुद्री सुरक्षा सूचना 24/7 के प्रचार में भारतीय नौसेना हाइड्रोग्राफिक विभाग का योगदान सागरमाला, उड़ान और मैरीटाइम इंडिया विजन 2030 जैसी राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में उपयोगी रहा है।
I am proud that Indian Navy through the international cooperation in the field of hydrography has enhanced Indian’s vision of Security and Growth for All in the Region - SAGAR .#WorldHydrographyDay
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 21, 2023