Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने अपनी दूसरी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने इस बार 29 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है, जिनमें कई बड़े नेता और चेहरे शामिल हैं।
ये लिस्ट दिल्ली में आगामी चुनावों के लिए बीजेपी की रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट में कपिल मिश्रा का नाम करावल नगर से उम्मीदवार के रूप में दिया है। कपिल मिश्रा दिल्ली की राजनीति में एक अहम चेहरा रहे हैं और उनके नाम की घोषणा से यह साफ है कि पार्टी उन्हें महत्वपूर्ण सीट पर चुनौती देने के लिए उतार रही है।
राज करण खत्री, सूर्य प्रकाश खत्री और अन्य प्रमुख नाम
इसके अलावा, बीजेपी ने राज करण खत्री को नरेला, सूर्य प्रकाश खत्री को तिमारपुर, गजेंद्र दराल को मुंडका और बजरंग शुक्ला को किराड़ी सीट से उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह, अन्य सीटों पर भी बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है, जिनमें करम सिंह कर्मा सुल्तानपुर माजरा, करनैल सिंह शकूर बस्ती, तिलक राम गुप्ता त्रिनगर, मनोज कुमार जिंदल सदर बाजार और सतीश जैन चांदनी चौक शामिल हैं।
महिला उम्मीदवारों को भी दिया मौका
बीजेपी ने इस बार महिला उम्मीदवारों को भी प्रतिनिधित्व दिया है। मटिया महल से दीप्ती इंदौरा, मादीपुर से उर्मिला कैलाश गंगवाल, तिलक नगर से श्वेता सैनी, नजफगढ़ से नीलम पहलवान और कोंडली से प्रियंका गौतम को टिकट दिया गया है। यह कदम पार्टी के महिला सशक्तिकरण की ओर बढ़ता हुआ एक और कदम है।
बीजेपी ने कुल 58 उम्मीदवारों की सूची जारी की
बीजेपी ने अब तक कुल 58 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने पहले भी 29 उम्मीदवारों की घोषणा की थी और अब दूसरी लिस्ट में भी 29 नाम दिए हैं। इन सभी नामों को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने यह तय किया है कि 12 सीटों पर जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। बीजेपी ने इस बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को और आम आदमी पार्टी की प्रमुख आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा की है। इससे साफ है कि बीजेपी का ध्यान दिल्ली में दोनों प्रमुख दलों को कड़ी टक्कर देने पर है।
आखिरकार दिल्ली की राजनीति में बीजेपी की आक्रामक रणनीति
बीजेपी का लक्ष्य 2025 के चुनाव में दिल्ली की सत्ता में वापसी करना है। पार्टी ने जिन उम्मीदवारों को चुना है, वह दिल्ली की राजनीति में अपनी पहचान बना चुके हैं। बीजेपी ने उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर समय-समय पर सर्वे रिपोर्ट और सांसदों की राय को ध्यान में रखा है, ताकि सबसे उपयुक्त प्रत्याशी मैदान में उतारे जा सकें। बीजेपी की यह नई लिस्ट दिल्ली में चुनावी मुकाबले को और भी रोचक बनाने वाली है। पार्टी की रणनीति, उम्मीदवारों का चयन और आगामी फैसले दिल्ली की सियासत में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी दिनों में बीजेपी किस तरह से चुनावी मैदान में अपनी ताकत दिखाती है। First Updated : Saturday, 11 January 2025